अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का भारत को फायदा, निर्यात बढ़ा, घाटा कम हुआ

Us China Trade War India: भारत को अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का बड़ा फायदा मिल रहा है. अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. जिससे एक्सपोर्ट बढ़ा है और व्यापार घाटा घट गया है.

By Shailly Arya | June 17, 2025 12:30 PM
an image

Us China Trade War India: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का फायदा भारत को मिल रहा है. मई 2025 में भारत का कुल निर्यात बढ़कर 71.12 अरब डॉलर पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 2.77% ज्यादा है. इससे भारत का ट्रेड डिफिसिट यानी व्यापार घाटा भी घटकर 6.62 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल ये 9.35 अरब डॉलर था.

अमेरिका को भारत से ज्यादा एक्सपोर्ट


भारत ने अमेरिका के साथ अपने निर्यात को बढ़ाया है और इस मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है.
भारत से अमेरिका को निर्यात 17.3% बढ़ा है. वहीं चीन से अमेरिका को निर्यात 34.5% घट गया.

चीन भी बढ़ा रहा है अन्य देशों को एक्सपोर्ट


चीन ने अमेरिका के साथ घटते व्यापार की भरपाई के लिए भारत, यूरोपियन यूनियन और ASEAN देशों को ज्यादा एक्सपोर्ट करना शुरू किया है. भारत का चीन से निर्यात 12.4% बढ़कर 11.13 अरब डॉलर हो गया है.

इससे भारत में डंपिंग का खतरा बढ़ गया है (डंपिंग मतलब कोई देश अपने उत्पाद को किसी दूसरे देश में बहुत सस्ते दाम पर बेचता है).

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स में बूम


भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही.
भारत का कुल इंपोर्ट थोड़ा सा घटकर 60.6 अरब डॉलर हुआ है, लेकिन तेल और सोना हटाकर देखें तो इंपोर्ट 12% बढ़कर 41.2 अरब डॉलर हो गया.

इलेक्ट्रॉनिक्स का आयात 27.5% बढ़ा
मशीनरी और कंप्यूटर का आयात 22% बढ़ा
चीन और हांगकांग से भारत का आयात 22.4% बढ़कर 12 अरब डॉलर पहुंच गया

GST डेटा से भी दिख रहा है बदलाव
आयात पर IGST कलेक्शन 72.9% बढ़ा. मई 2024 में ये 24,510 करोड़ रुपये था. मई 2025 में ये बढ़कर 42,370 करोड़ रुपये हो गया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version