निवेशकों की बल्ले-बल्ले! वेदांता फिर देगी शानदार डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Vedanta Dividend:वेदांता ग्रूप अपने शेयर धारकों को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान कर रही है. ऐसे में निवेशकों के बीच खुशी का माहौल है.

By Shailly Arya | June 14, 2025 1:04 PM
an image

Vedanta Dividend: वित्तीय वर्ष 2025 में अपने शेयरहोल्डर्स को 40 रुपये से अधिक का डिविडेंड देने वाली वेदांता ग्रुप वित्त वर्ष 2026 के लिए निवेशकों को क्या अंतरिम डिविडेंड देने वाली है.

वेदांता ग्रुप 18 जून को कंपनी की बोर्ड मीटिंग करेगी. इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2026 के लिए निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025 में वेदांता ग्रुप अपने निवेशकों को 40 रुपये से अधिक का डिविडेंड दिया था. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 तय की गई है.

रिकॉर्ड डेट क्या होता है?

रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने वाला व्यक्ति डिविडेंड का हकदार नहीं होता है.

ये ऐलान कंपनी अपने हालिया फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बाद करने जा रही है.

  • कंपनी ने मई में 11 रुपये प्रति शेयर का भुगतान डिविडेंड के रूप में किया था.
  • जुलाई में 4 रुपये प्रति शेयर का भुगतान डिविडेंड के रूप में किया था.
  • सितंबर में 20 रुपये प्रति शेयर का भुगतान डिविडेंड के रूप में किया था.
  • दिसंबर में 8.5 रुपये प्रति शेयर का भुगतान डिविडेंड के रूप में किया था.

कुछ इस तरह से डिविडेंड बांटने में कंपनी ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो, 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 154.4 फीसदी की उछाल के साथ 3,483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. इस तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 41,216 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 36,093 करोड़ रुपये थी. कल 13 जून को BSE पर वेदांता के शेयर 0.47 परसेंट गिरकर 458.35 रुपये पर बंद हुए थे. आज शनिवार की वजह से मार्केट बंद है.

Also Read: Israel Iran टेंशन से आम आदमी की जेब पर कितना होगा असर, जानिए पेट्रोल डीजल और शेयर बाजार का हाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version