Vibhor Steel Tubes Limited IPO Listing: विभोर स्टील ट्यूब्स की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने निवेशकों को करीब 181 प्रतिशत तक प्रीमियम दिया है. स्टॉक 151 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 425 रुपये और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पर 421 रुपये पर खुला. बता दें कि बोली लगाने के आखिरी दिन आईपीओ को 298.86 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था. शेयरों के लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में प्रीमियम करीब 92 प्रतिशत तक चढ़ गया था. विभोर स्टील ट्यूब्स के द्वारा बाजार से 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की जा रही है. इसके आईपीओ में पूरा फ्रेस इश्यू है. आईपीओ के लिए बोली लगना 13 फरवरी को शुरू हुआ और 15 फरवरी को समाप्त हुआ. खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें