दिग्गज निवेशक Warren Buffet की कंपनी की आमदनी में 64% बड़ी गिरावट, 14% घटा मुनाफा

Warren Buffet: बर्कशायर हैथवे को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 64% की आमदनी और 14% मुनाफे की गिरावट का सामना करना पड़ा. वॉरेन बफे की कंपनी ने 4.6 अरब डॉलर शुद्ध आमदनी और 9.64 अरब डॉलर ऑपरेटिंग मुनाफा दर्ज किया. रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति और भू-राजनीतिक जोखिमों के प्रभाव की संभावना जताई गई है.

By KumarVishwat Sen | May 3, 2025 8:41 PM
an image

Warren Buffet Loss: दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की आमदनी में 64% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही कंपनी का मुनाफा भी 14% अधिक गिर गया है. अमेरिकी शेयर बाजार एसईसी में जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, 2025 की जनवरी-मार्च की तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 14.1% गिरकर करीब 9.64 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले कंपनी का मुनाफा करीब 11.22 अरब डॉलर पर था. इसके साथ ही मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी करीब 64% घटकर 4.6 अरब डॉलर रह गई. एक साल पहले कंपनी की शुद्ध आमदनी करीब 12.7 अरब डॉलर थी.

कंपनी की शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज में बढ़ोतरी

दस्तावेज में कहा गया है कि मार्च में समाप्त हुई तिमाही में बर्कशायर हैथवे के कैश, कैश इक्विलेंट्स और शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज बढ़कर करीब 347.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया. दिसंबर 2024 की तिमाही में यह करीब 334 अरब डॉलर पर था. कंपनी की ओर से दस्तावेज जमा कराने के बाद दो मई को बर्कशायर हैथवे क्लास ए के शेयरों में करीब 1.5% बढ़ोतरी दर्ज की गई.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति और शुल्क का पड़ सकता है प्रभाव

कंपनी की ओर से जारी किए गए नतीजे में कहा गया है कि बर्कशायर हैथवे के भविष्य के ऑपरेटिंग नतीजे, मैक्रोइकोनॉमिक और भू-राजनीतिक डेवलपमेंट के साथ उद्योग आधार या कंपनी आधारित बदलावों से प्रभावित हो सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इन बदलावों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति और शुल्क में होने वाले बदलाव भी शामिल हैं. 2025 में बदलावों की गति तेज हो गई है, जिससे उनके अंतिम प्रभाव के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: चिट्ठी न कोई संदेश, वो आतंकी देश… मेल-पार्सल बंद हुआ

बर्कशायर हैथवे को 1.1 अरब डॉलर का घाटा

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक बर्कशायर हैथवे के इक्विटी निवेश की कुल फेयर वैल्यू का 69% अमेरिकन एक्सप्रेस, एपल, बैंक ऑफ अमेरिका, शेवरॉन और कोका-कोला में था. मार्च के अंत तक कंपनी के पास अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के कॉमन स्टॉक के 15.16 करोड़ शेयर थे, जो उस कंपनी के शेयरों का 21.6% है. बर्कशायर हैथवे ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण मार्च 2025 तिमाही में 1.1 अरब डॉलर का घाटा होने की सूचना दी है.

इसे भी पढ़ें: Action on Corruption: घोटालेबाजों की पोल खोलेंगे सेबी और आईसीएआई, होगी बड़ी कार्रवाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version