Warren Buffett Tips: सिर्फ नौकरी से नहीं बनेगा काम! शेयर बाजार से कमाई के 5 टिप्स, जो खुद Buffett भी मानते हैं

Warren Buffett Tips: Warren Buffett की सीख के अनुसार, अगर आपकी एक ही आमदनी है तो आप रिस्क में हैं. शेयर बाजार में SIP, समझदारी और धैर्य से निवेश करके आम आदमी भी करोड़पति बन सकता है. यही फॉर्मूला है फाइनेंशियल फ्रीडम का.

By Abhishek Pandey | May 5, 2025 2:47 PM
an image

Warren Buffett Tips: अगर आपकी कमाई का एक ही ज़रिया है, तो आप हमेशा रिस्क में हैं-वॉरेन बफे. अब सोचिए, हममें से कितने लोग सिर्फ सैलरी पर टिके हैं? एक दिन नौकरी गई, तो सब बिखर जाएगा. इसलिए ज़रूरी है कि हम एक नहीं, कई कमाई के रास्ते बनाएं. और इस मामले में वॉरेन बफे (Warren Buffett) की स्ट्रैटजी हमें सिखाती है कि कैसे शेयर मार्केट समझदारी से हमें आर्थिक आज़ादी की ओर ले जा सकता है.

Buffett बाबा की सीख

अब चलिए बताते हैं 5 देसी टिप्स जो Buffett के नजरिए से भी मेल खाते हैं और हमारे जैसे आम लोगों के लिए भी काम के हैं.

सीखो, समझो फिर लगाओ पैसा: Buffett खुद कहते हैं  “Never invest in a business you cannot understand.” मतलब किसी ऐसी कंपनी में पैसा मत लगाओ जिसे तुम समझते नहीं. इसलिए शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले थोड़ा समय निकालो और पढ़ाई करो.

SIP से करो दोस्ती: Warren Buffett लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के सबसे बड़े फैन हैं. SIP यानी Systematic Investment Plan एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने थोड़ी रकम निवेश करते हैं और कंपाउंडिंग का कमाल देखते हैं.

लालच में मत फंसो: Buffett कहते हैं  “Be fearful when others are greedy, and greedy when others are fearful.” जब सब लोग खरीदने की होड़ में हों तो सतर्क हो जाओ, और जब सब डर के मारे बेच रहे हों, तब मौका पकड़ो. शेयर बाजार में धैर्य और विवेक सबसे जरूरी चीज है.

सब अंडे एक टोकरी में मत डालो: Buffett भी पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन में भरोसा रखते हैं. मतलब हर सेक्टर में थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाओ ताकि एक जगह घाटा हो तो बाकी जगह से भरपाई हो सके.

टाइमिंग नहीं, टाइम जरूरी है: Buffett का सबसे फेमस फंडा “Time in the market is more important than timing the market.” मतलब ये मत सोचो कि कब सस्ता मिलेगा और कब बिकेगा. बस अच्छे शेयर खरीदो और लंबे समय तक टिके रहो. वही असली कमाई है.

अगर आप चाहते हैं कि ज़िंदगी में सिर्फ नौकरी पर न टिके रहें और फाइनेंशियल फ्रीडम मिले, तो शेयर बाजार को दोस्त बनाइए. Warren Buffett जैसे दिग्गज हमें बताते हैं कि कैसे साधारण सोच, धैर्य और सही निवेश से एक आम आदमी भी करोड़पति बन सकता है. तो अगली बार जब सैलरी आए, तो उसका छोटा हिस्सा शेयर बाजार में लगाइए. शुरुआत छोटी होगी, लेकिन अंत बड़ा होगा.

Also Read: आधा भारत नहीं जानता SIP का 5+15+25 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा करोड़ों का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version