गौतम अदाणी ने ट्वीट कर दी जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. गौतम अदाणी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा है, ‘हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन बढ़ाते हैं. वायनाड में हुई दुखद जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है. इस कठिन समय में अदाणी ग्रुप केरल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.’
सिद्धरमैया की कॉरपोरेट जगत से मदद की अपील
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए कॉरपोरेट जगत से मदद की अपील की. उन्होंने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट जगत के उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी में कहा कि बड़े पैमाने पर आपदा होने के कारण समाज के सभी क्षेत्रों खासकर कॉरपोरेट संस्थाओं से समन्वित एवं उदार प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है, जो हमेशा जरूरत के समय साथ खडे़ रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Employment: टूरिज्म में नौकरी, 500 युवाओं को इंटर्नशिप
वायनाड के भूस्खलन में 132 लोगों की चली गई जान
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार के तड़के दो से चार बजे के बीच भूस्खलन की घटनाएं हुईं. इससे अपने घरों में सो रहे लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिल सका. भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 132 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: ITR Filing का आज आखिरी दिन, याद है न? फिर मत कहिएगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.