मुकेश अंबानी को कौन दे रहा टक्कर, जिसने बनाई एंटीलिया से भी ऊंची इमारत?

Mukesh Ambani Antilia: मुकेश अंबानी की मशहूर एंटीलिया अब मुंबई की सबसे ऊंची इमारत नहीं रही. लोढ़ा ग्रुप ने साउथ मुंबई की अल्टामाउंट रोड पर 195 मीटर ऊंची 'लोढ़ा अल्टामाउंट' इमारत बनाई है, जो एंटीलिया से भी ऊंची है. इस 43 मंजिला इमारत में 5-स्टार सुविधाएं, शानदार दृश्य और करोड़ों रुपये में बिकने वाले लक्जरी फ्लैट हैं. इसका डिजाइन हादी तहरानी ने तैयार किया है. यह इमारत पहले अमेरिकी कॉन्सुल जनरल के निवास की जगह पर बनाई गई है.

By KumarVishwat Sen | July 2, 2025 6:52 PM
an image

Mukesh Ambani Antilia: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की एंटीलिया विश्व प्रसिद्ध गगनचुंबी इमारतों में से एक मानी जाती है. लेकिन, अब वह सबसे ऊंची इमारत नहीं रही. खबर है कि साउथ मुंबई की अल्टामाउंट रोड़ पर उससे भी ऊंची गगनचुंबी इमारत बन गई है. इस इमारत को लोढ़ा ग्रुप ने बनाई है. इसका नाम लोढ़ा अल्टामाउंट है. लोढ़ा अल्ट्रामाउंट एक पोस्टमॉडर्न लक्जरी हाउसिंग गगनचुंबी इमारत है, जो मुकेश अंबानी के विश्व-प्रसिद्ध आवास एंटीलिया के ठीक सामने खड़ी है. यह इमारत अपनी भव्यता, आधुनिक डिजाइन और प्रीमियम स्थान के लिए जानी जाती है.

195 मीटर ऊंचा है लोढ़ा अल्टामाउंट

लोढ़ा अल्टामाउंट गगनचुंबी इमारत साउथ मुंबई की अल्टामाउंट रोड पर गोवालिया टैंक के पास बनाई गई है. इसकी ऊंचाई करीब 195 मीटर यानी 640 फीट है. यह 43 मंजिला इमारत है, जिसमें करीब 52 हाउसिंग यूनिट्स बनी हुई है. इसके डेवलपर का नाम लोढ़ा ग्रुप है. इसका डिजाइन हादी तहरानी ने तैयार किया है और यह इमारत साल 2018 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गई थी.

लोढ़ा अल्टामाउंट की खासियत

लोढ़ा अल्टामाउंट इमारत पूरी तरह से कांच की काली बाहरी सतह (ऑल-ग्लास ब्लैक फसाड) है, जो इसे आधुनिक और आकर्षक लुक देती है. इसमें 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं. इसमें स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, और हाई-स्पीड लिफ्ट लगी हैं. इसके प्रत्येक अपार्टमेंट को अरब सागर और मुंबई के क्षितिज के शानदार दृश्य प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह इमारत भारत की 68वीं सबसे ऊंची इमारत है.

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी को एसबीआई का बड़ा झटका, फ्रॉड की श्रेणी में डाला जाएगा रिलायंस कम्युनिकेशंस लोन खाता

करोड़ों में बिका एक अपार्टमेंट

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2015 में इस इमारत में 10,000 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट 1.6 बिलियन (16 करोड़ रुपये) में बिका, जो उस समय भारत में प्रति वर्ग फीट की सबसे ऊंची कीमत थी. प्रीमियम स्थान के कारण इसकी कीमतें बहुत अधिक हैं. इसका 2952 वर्ग फीट का एक फ्लैट 38.08 करोड़ रुपये में बिका. यह इमारत पहले वाशिंगटन हाउस की जगह पर बनी थी, जो अमेरिकी कॉन्सुल जनरल का निवास था और 2,702 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली थी. 2012 में लोढ़ा ग्रुप ने इस जमीन को यूएस कॉन्सुलेट से 341.8 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसमें उन्होंने महिंद्रा लाइफस्पेसेस और टाटा हाउसिंग को पीछे छोड़ा.

इसे भी पढ़ें: Cab Fare Hike: बढ़ गया कैब का किराया, पीक ऑवर में देना होगा दोगुना पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version