Women’s Day 2025: मिलिए भारत की 10 सबसे अमीर और सफल करोड़पति महिलाओं से

Women’s Day 2025: भारत की 10 सबसे अमीर और सफल करोड़पति महिलाओं से मिलिए, जिन्होंने बिजनेस, टेक, हेल्थकेयर और इंडस्ट्री में नया कीर्तिमान स्थापित किया और सफलता की नई ऊंचाइयां छुईं.

By Abhishek Pandey | March 6, 2025 4:28 PM
an image

Women’s Day 2025: (Ten Richest Women In india) भारत में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. बिजनेस, मनोरंजन, खेल और उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से अपार संपत्ति अर्जित की है. ये न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हैं बल्कि समाज में एक प्रेरणास्रोत भी बनी हैं. आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में.

1. सवित्री जिंदल (34.3 अरब डॉलर, जिंदल ग्रुप)

  • भारत की सबसे अमीर महिला और जिंदल ग्रुप की प्रमुख.
  • इस्पात और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कारोबार.
  • सामाजिक कार्यों और राजनीति में भी सक्रिय.
  • जिंदल ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया.

2. रेखा झुनझुनवाला (8 अरब डॉलर, टाइटन और अन्य कंपनियाँ)

  • दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और सफल निवेशक.
  • टाइटन सहित कई कंपनियों में भारी निवेश.
  • शेयर बाजार में गहरी समझ और अनुभव.
  • भारतीय स्टॉक मार्केट में अहम योगदान.

3. रेनुका जगतियानी (5.6 अरब डॉलर, लैंडमार्क ग्रुप)

  • लैंडमार्क ग्रुप की सीईओ और प्रमुख.
  • रिटेल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा नाम.
  • वैश्विक स्तर पर कंपनी का विस्तार किया.
  • खुदरा व्यापार में प्रभावशाली नेतृत्व.

4. विनोद गुप्ता (4.7 अरब डॉलर, हैवेल्स)

  • हैवेल्स ग्रुप से जुड़ी प्रमुख महिला उद्यमी.
  • इलेक्ट्रिकल और उपभोक्ता उत्पादों में बड़ा कारोबार.
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित.
  • कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया.

5. स्मिता कृष्णा-गोड़रेज (3.5 अरब डॉलर, गोदरेज)

  • गोदरेज समूह की बड़ी हिस्सेदार और उद्योगपति.
  • उपभोक्ता वस्तुओं और रियल एस्टेट में योगदान.
  • टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल बिजनेस पर जोर.
  • गोदरेज ग्रुप को नया विस्तार दिया.

6. किरण मजूमदार-शॉ (3.4 अरब डॉलर, बायोकॉन)

  • बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की दिग्गज महिला.
  • बायोकॉन के जरिए हेल्थकेयर में क्रांति लाई.
  • रिसर्च और दवाओं के विकास में अग्रणी.
  • भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत.

7. राधा वेंबु (3.2 अरब डॉलर, ज़ोहो कॉर्पोरेशन)

  • ज़ोहो कॉर्पोरेशन की सह-संस्थापक.
  • क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर में बड़ा नाम.
  • टेक इंडस्ट्री में भारत की मजबूत उपस्थिति.
  • आईटी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया.

8. अनु आगा (3.1 अरब डॉलर, थरमैक्स)

  • थरमैक्स की पूर्व चेयरपर्सन और उद्योगपति.
  • ऊर्जा और पर्यावरण उद्योग में विशेषज्ञ.
  • सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका.
  • भारतीय इंडस्ट्री में महिला नेतृत्व का उदाहरण.

9. लीना तिवारी (3.0 अरब डॉलर, यूएसवी फार्मा)

  • यूएसवी फार्मा की प्रमुख और सफल उद्यमी.
  • दवा और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में बड़ा नाम.
  • इनोवेशन और रिसर्च को प्राथमिकता.
  • भारतीय हेल्थ सेक्टर में योगदान.

10. फाल्गुनी नायर (2.9 अरब डॉलर, नायका)

  • नायका की संस्थापक और सीईओ.
  • ब्यूटी और फैशन ई-कॉमर्स में क्रांति लाई.
  • महिलाओं के लिए स्टार्टअप प्रेरणा बनीं.
  • बिजनेस जगत में बड़ी पहचान बनाई.

Also Read: New Income Tax Bill 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, अब बिना बताए टैक्स अधिकारी चेक कर सकेंगे सोशल मीडिया और ईमेल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version