अब एक्स (Twitter) पर ब्लू टिक लेना हुआ सस्ता, कीमत इतनी कि एक पिज्जा भी महंगा लगेगा

X Subscriptions: X (ट्विटर) ने अपने मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत ₹900 से घटाकर ₹470 कर दी है, जो कि लगभग 47% की कटौती है. हालांकि मोबाइल ऐप पर यह शुल्क वेब की तुलना में थोड़ा अधिक है, क्योंकि प्लेस्टोर और ऐपस्टोर फीस शामिल होती है.

By Abhishek Pandey | July 12, 2025 9:10 AM
an image

X Subscriptions: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने ब्लू टिक सहित प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमतों में भारी कटौती की है. अब यह सुविधाएं इतनी किफायती हो गई हैं कि कुछ मामलों में एक पिज्जा से भी सस्ती पड़ रही हैं.

मोबाइल पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 47% तक सस्ता

X ने अपने मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत ₹900 से घटाकर ₹470 कर दी है, जो कि लगभग 47% की कटौती है. हालांकि मोबाइल ऐप पर यह शुल्क वेब की तुलना में थोड़ा अधिक है, क्योंकि प्लेस्टोर और ऐपस्टोर फीस शामिल होती है.

वेब यूजर्स के लिए भी राहत (X Subscriptions)

वेब के माध्यम से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को भी राहत मिली है. अब वे इसे मात्र ₹427 प्रति माह में ले सकते हैं, जो पहले ₹650 प्रति माह था. यानी लगभग 34% की कटौती.

ब्लू टिक के साथ क्या मिलती हैं सुविधाएं?

प्रीमियम और प्रीमियम प्लस यूज़र्स को उनके प्रोफाइल नाम के साथ ब्लू टिक मिलता है. इसके अलावा, उन्हें पोस्ट एडिट करने, लंबी पोस्ट लिखने, और वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

भारत में X (पूर्व Twitter) सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें

सब्सक्रिप्शन प्रकारप्लेटफॉर्मपुरानी कीमत (₹/माह)नई कीमत (₹/माह)छूट (%)
बेसिकवेब₹244₹17030.33%
बेसिकऐप₹244₹17030.33%
प्रीमियमवेब₹650₹42734.31%
प्रीमियमऐप₹900₹47047.78%
प्रीमियम प्लसवेब₹3470₹257025.94%
प्रीमियम प्लसऐप (Android)₹5130₹300041.52%
प्रीमियम प्लसऐप (iOS)₹5130₹49992.55%

बेसिक यूजर्स को भी राहत

X ने बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹243.75 से घटाकर ₹170 प्रति माह कर दी है. यह लगभग 30% की कटौती है. बेसिक यूज़र्स को पोस्ट एडिट, लंबे पोस्ट, वीडियो डाउनलोड और बैकग्राउंड प्लेबैक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

वहीं, बेसिक प्लान का सालाना शुल्क ₹2,590.48 से घटाकर ₹1,700 कर दिया गया है – यानी 34% तक की बचत.सबसे एडवांस प्लान यानी प्रीमियम प्लस के वेब वर्ज़न की कीमत ₹3,470 से घटाकर ₹2,570 कर दी गई है .यह लगभग 26% की कटौती है.

इस प्लान के तहत यूजर को पूरी तरह एड फ्री अनुभव, आर्टिकल लिखने की सुविधा, और SuperGrok (Grok 4 सहित) का एक्सेस मिलता है. ये सभी सुविधाएं केवल प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं, जबकि प्रीमियम और बेसिक सब्सक्राइबर्स को ये सेवाएं नहीं मिलतीं.

Also Read : किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी जल्द जारी करेंगे PM Kisan की अगली किस्त

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version