Delhi assembly election results 2020: कांग्रेस का फिर नहीं खुला खाता, उठने लगे EVM पर सवाल, जानें दिग्विजय ने क्या कहा
Delhi assembly election 2020 live chunav results : सुबह आठ बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान आने लगे हैं जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं भाजपा की भी स्थिति में सुधार हुआ है. यहां खास बात यह है कि कांग्रेस […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 11:00 AM
Delhi assembly election 2020 live chunav results : सुबह आठ बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान आने लगे हैं जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं भाजपा की भी स्थिति में सुधार हुआ है. यहां खास बात यह है कि कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुल सका है.2015 के चुनाव में भी कांग्रेस का यही हाल था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं है जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सके. कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि क्या चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर नए सिरे से विचार करेगा?
If they match the Votes in the Counting Unit. Declare the result. If they don't match then count the Ballots of all Polling Booths in the Assembly. It would convince every one and save time also as this has been the consistent arguement of CEC in favour of EVM.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं है जो टैम्पर प्रूफ हो. एक क्षण के लिए जरा सोचिए कि कोई विकसित देश ईवीएम का इस्तेमाल क्यों नहीं करता? " उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग की लगातार यह दलील रही है कि ईवीएम से हर किसी को विश्वास होगा और समय बचेगा. क्या चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय ईवीएम से मतदान पर नए सिरे से विचार करेंगे? ‘
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हम ऐसा नहीं होने दे सकते कि अनैतिक लोग नतीजों को हैक करें और 1.3 अरब लोगों के जनादेश की चोरी करें."