Delhi Elections Results 2020: ”आप” की प्रचंड जीत पर चिदंबरम और अखिलेश यादव ने बड़ी बात कही है
Delhi Assembly Elections Results 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत हासिल होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस का अब तक खाता भी नहीं खुला है. ताजा रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 2:59 PM
Delhi Assembly Elections Results 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत हासिल होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस का अब तक खाता भी नहीं खुला है. ताजा रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है. आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार।दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है।
मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने इस मौके पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी तो वहीं भाजपा को आड़े हाथ लिया. उऩ्होंने ट्वीट किया- AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on AAP leading in #DelhiElection2020: I congratulate Arvind Kejriwal ji. I also thank the people of Delhi who rejected the politics of hate, betrayal, and destruction. After the result of this election, BJP will not remember any Bagh. pic.twitter.com/BUO9sMvchq