Best BTech College: ये हैं बिहार के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें प्लेसमेंट और एडमिशन प्रोसेस

Best BTech College: बिहार के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT पटना, NIT पटना, IIIT भागलपुर, MIT मुजफ्फरपुर और BCOE बख्तियारपुर शामिल हैं. यहां प्लेसमेंट शानदार हैं और पढ़ाई का माहौल भी बेहतरीन है. एडमिशन JEE Main या JEE Advanced से होता है. छात्रों को 3 लाख से लेकर 80 लाख तक के पैकेज मिलते हैं. जानिए कॉलेज चुनने से पहले जरूरी जानकारी.

By Govind Jee | June 24, 2025 2:58 PM
an image

Bihar Best BTech College in Hindi: अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं और बिहार से हैं, तो आपके लिए यहां के कई बेहतरीन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं. इनमें सबसे प्रमुख हैं, IIT पटना, NIT पटना, IIIT भागलपुर, MIT मुजफ्फरपुर और बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCOE). इन कॉलेजों में प्लेसमेंट भी अच्छे होते हैं और पढ़ाई का माहौल भी शानदार है. आइए जानते हैं इन कॉलेजों की खासियतें कि कितना तक प्लेसमेंट गया है इन कॉलेज का जिससे कि आने वाले सभी अभ्यर्थी को आसानी हो सके. 

IIT पटना 

IIT पटना को देश ही नहीं, विदेशों से भी प्लेसमेंट ऑफर मिलते हैं. 2022-23 में यहां का औसत पैकेज 23 लाख से 30 लाख तक पहुंचा. कुछ छात्रों को 80 लाख से ज्यादा का पैकेज भी मिला.  Google, Amazon जैसी बड़ी कंपनियां यहां से छात्रों को नौकरी देती हैं.  एडमिशन के लिए JEE Advanced क्लियर करना होता है. 

NIT पटना 

NIT पटना भी बिहार का एक बड़ा इंजीनियरिंग संस्थान है. यहां 2024-25 में अधिकतम पैकेज 41.37 लाख तक गया और औसत पैकेज 9 लाख से ज्यादा रहा. प्लेसमेंट में 100 से ज्यादा कंपनियां आईं. यहां एडमिशन JEE Main के जरिए होता है और इसके बाद JoSAA काउंसलिंग होती है. 

IIIT भागलपुर 

IIIT भागलपुर नया संस्थान है, लेकिन यहां टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया जाता है.  प्लेसमेंट धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं. यहां छात्रों को 6 लाख से 15 लाख तक का पैकेज मिल रहा है. एडमिशन JEE Main के स्कोर से होता है. 

MIT मुजफ्फरपुर 

MIT मुजफ्फरपुर बिहार का एक जाना-माना सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां प्लेसमेंट 4 लाख से 8 लाख तक के पैकेज पर होते हैं. कुछ छात्रों को 10-12 लाख तक भी ऑफर मिले हैं. एडमिशन JEE Main और बिहार इंजीनियरिंग काउंसलिंग के जरिए होता है. 

पढ़ें: Bihar Best College: दिल्ली बेंगलुरु नहीं, बिहार के इस कॉलेज में छात्रों को मिला Microsoft का प्लेसमेंट, 83 लाख का हाईएस्ट पैकेज

BCOE बख्तियारपुर 

बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एक उभरता हुआ संस्थान है. यहां प्लेसमेंट 3 लाख से 6 लाख तक होते हैं. कुछ खास टैलेंटेड छात्रों को 8 लाख तक के पैकेज भी मिले हैं. एडमिशन JEE Main और बिहार काउंसलिंग के जरिये होता है. 

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

Bihar Best BTech College: कैसे होता है एडमिशन?

इन सभी कॉलेजों में एडमिशन JEE Main या JEE Advanced के जरिए होता है. IIT पटना में JEE Advanced के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है जबकि NIT, IIIT और बाकी कॉलेजों में JEE Main के स्कोर से दाखिला होता है. इसके बाद JoSAA या राज्य स्तर की काउंसलिंग होती है. 

बिहार के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग में आगे बढ़ने के कई अवसर हैं. IIT पटना और NIT पटना जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में करियर की राह खोलते हैं, वहीं MIT और IIIT जैसे संस्थान तकनीकी आधार मजबूत करते हैं. सही तैयारी और सही जानकारी के साथ आप भी इन टॉप कॉलेजों में पढ़ाई कर सकते हैं. 

नोट: प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर प्लेसमेंट विवरणिका जरूर देखें. इससे सही और अपडेटेड जानकारी मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version