Best BTech Colleges 2025: बीटेक के लिए उत्तराखंड के ये काॅलेज बेहतर, Google और माइक्रोसाॅफ्ट में होता है प्लेसमेंट
Best BTech Colleges 2025: उत्तराखंड के Best BTech Colleges 2025 में IIT Roorkee, DIT University और GBPUAT जैसे टॉप संस्थान शामिल हैं, जहां Google और Microsoft जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है. यदि आप BTech Admission 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो उत्तराखंड के ये इंजीनियरिंग कॉलेज आपके करियर के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
By Shubham | May 3, 2025 9:29 PM
Uttarakhand Best BTech Colleges: उत्तराखंड अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए मशहूर है लेकिन यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज भी कुछ खास हैं. ये कॉलेज अच्छे एकेडमिक, आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों से भरे हुए हैं. 2025 में उत्तराखंड में बीटेक करने के लिए छात्रों को कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसे कई विषयों में कई ऑप्शन मिलेंगे. कुछ प्रमुख कॉलेज जैसे IIT रुड़की, GBPUAT, और DIT विश्वविद्यालय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. आइए जानते हैं उत्तराखंड में बीटेक के लिए काॅलेज (Best BTech Colleges 2025) और उनके प्लेसमेंट रिकाॅर्ड के बारे में.
बीटेक के लिए टाॅप काॅलेज (Top BTech Colleges in Uttarakhand 2025)
उत्तराखंड में बीटेक के लिए कई टाॅप काॅलेज हैं. जहां से निकलने के बाद छात्रों गूगल, माइक्रोसाॅफ्ट और एचसीएल आदि कंपनियों में जाॅब्स मिलती है. यहां आपके लिए NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार कुछ काॅलेजों की लिस्ट (Top BTech Colleges in Uttarakhand 2025) दी गई है. इसके अलावा इन काॅलेजों का प्लेसमेंट (कॉलेजों द्वारा रिपोर्ट किए गए आंकड़ों) के अनुसार, एवरेज और हाई पैकेज के बारे में भी बताया गया है-
इंस्टिट्यूट
स्थान
NIRF रैंक (2024)
औसत पैकेज (₹)
उच्चतम पैकेज (₹)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) रुड़की
रुड़की
6
18.34 लाख
1.30 करोड़
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NIT) उत्तराखंड
श्रीनगर
101–150
11 लाख
21 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES)
देहरादून
52
7.25 लाख
49 लाख
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (GEU)
देहरादून
75
7.25 लाख
84.88 लाख
DIT यूनिवर्सिटी
देहरादून
201–300
5.8 लाख
58 लाख
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी
देहरादून
—
4.5 लाख
15 लाख
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (GEHU)
देहरादून
—
4.2 लाख
47.88 लाख
क्वांटम यूनिवर्सिटी
रुड़की
—
5.8 लाख
33.5 लाख
तुला इंस्टीट्यूट
देहरादून
—
5.6 लाख
36.5 लाख
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
देहरादून
—
7 लाख
42 लाख.
उत्तराखंड में सबसे बेस्ट बीटेक कॉलेज कौन सा है? (IIT Roorkee)
अगर आप उत्तराखंड में बीटेक करना चाहते हैं, तो IIT रुड़की सबसे बेहतरीन विकल्प है. NIRF रैंकिंग के अनुसार, IIT रुड़की को पूरे उत्तराखंड में नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज माना गया है. यह कॉलेज पूरे भारत में भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल है. IIT रुड़की ने 75.64 का स्कोर पाकर NIRF 2024 में 5वां स्थान हासिल किया है.