BHU Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर मिलेगा बीएचयू में एडमिशन, देखें BA BSc BCom के लिए कटऑफ

BHU Admission by CUET UG: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन का रास्ता भी साफ हो गया है. बीएचयू देश की सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में गिनी जाती है जहां हर साल लाखों छात्र दाखिला पाने का सपना देखते हैं. इस बार भी बीएचयू में BA, BCom, BSc जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन CUET के स्कोर के आधार पर होगा.

By Ravi Mallick | July 6, 2025 11:35 AM
an image

BHU Admission 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. देश के टॉप यूनिवर्सिटी (Top University Admission 2025) की लिस्ट में शामिल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं. बीएचयू में यूजी कोर्स में सीयूईटी यूजी के माध्यम से एडमिशन होता है. ऐसे में बीएचयू में BA BCom BSc जैसे कोर्स में एडमिशन कितने मार्क्स पर होगा ये जान लेना जरूरी है.

BHU Admission 2025: कितने मार्क्स पर होगा एडमिशन?

बीएचयू में एडमिशन के लिए कट-ऑफ हर साल बदलती रहती है क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे सीटों की संख्या, आवेदन करने वाले छात्रों की मेरिट और रिजर्वेशन पॉलिसी. हालांकि पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो BA जैसे कोर्स में जनरल कैटेगरी के लिए 60-70% तक अंक जरूरी रहे हैं जबकि BSc में थोड़ा ज्यादा स्कोर की आवश्यकता होती है.

BCom में भी 65-75% तक स्कोर वाले उम्मीदवारों को एडमिशन का अच्छा मौका मिल जाता है. इस बार भी उम्मीद है कि मेरिट इसी रेंज में रह सकती है. BHU अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जल्द जारी करेगा.

BHU UG Admission Expected Cutoff: कितना हो सकता है कटऑफ?

कोर्सCUET 2024 कट-ऑफ मार्क्सCUET 2025 अनुमानित कट-ऑफ मार्क्सअधिकतम अंक
बीकॉम (ऑनर्स)495490 – 510650
बीकॉम (ऑनर्स) फाइनेंशियल मार्केट483480 – 490650
बीए एलएलबी (ऑनर्स)510490 – 520550
बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स ग्रुप*331 – 443350 – 450600
बीएससी (ऑनर्स) बायोलॉजी ग्रुप*443 – 522475 – 530600
बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर515510 – 520600

BHU CUET Counselling 2025: यहां मिलेगी हर डिटेल्स

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर काउंसलिंग की तारीख, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट अलॉटमेंट की डिटेल्स अपलोड की जाएंगी. छात्र वहां जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CUET UG Counselling में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपनी स्कोरकार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.

BHU UG Course Admission List by CUET UG Score

BHU UG Course List: बीएचयू में यूजी कोर्स

S.N.कोर्स का नाम
1बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) विभिन्न विषयों में जैसे अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, भाषाएं आदि
2बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) प्राचीन भारतीय इतिहास, पुरातत्व, दर्शनशास्त्र, कला इतिहास आदि
3बैचलर ऑफ आर्ट्स एलएलबी (ऑनर्स)
4बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स)
5बैचलर ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट
6बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) एग्रीकल्चर
7बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) बॉटनी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, होम साइंस, भूगोल आदि
8बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी आदि
9बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन डेयरी टेक्नोलॉजी
10बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन फूड टेक्नोलॉजी
11बैचलर ऑफ वोकेशन इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड एपरल डिजाइनिंग
12बैचलर ऑफ वोकेशन इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट
13बैचलर ऑफ वोकेशन इन फूड प्रोसेसिंग एंड मैनेजमेंट
14बैचलर ऑफ वोकेशन इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
15बैचलर ऑफ वोकेशन इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
16बैचलर ऑफ वोकेशन इन रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट
17बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स, पेंटिंग, प्लास्टिक आर्ट्स
18बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (वोकल/इंस्ट्रुमेंटल/डांस)
19शास्त्री (ऑनर्स) विभिन्न विषयों में जैसे वेद, व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, मीमांसा आदि
20बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) इन मेडिकल टेक्नोलॉजी (रेडियोथेरेपी)
21बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) इन मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी

BHU UG Course Seats: कितनी हैं यूजी कोर्स की सीटें?

बीएचयू में पिछले साल कुल 8889 सीटों पर एडमिशन हुआ था. इस बार दो नए कोर्सेस शुरू किए गए हैं, बीएससी रेडियोथिरेपी और रेडियोलॉजी. बीएचयू के मेन कैंपस में इस साल लगभग 9200 सीटें हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने 32 कोर्स के ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

ये भी पढ़ें: DU Admission SRCC Cut Off CUET UG के कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन, यहां देखें रैंकिंग

ये भी पढ़ें: यहां है दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा, जहां पहुंचे हैं पीएम मोदी – जानें कौन सा है ये शहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version