Bihar Best College: कितनी सीटें हैं NIT Patna में?
NIT पटना में कुल सात अंडरग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जाते हैं. इनमें BTech की विभिन्न शाखाओं के साथ-साथ Bachelor of Architecture (BArch) भी शामिल है. यहां अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में लगभग 3,500 छात्र अध्ययनरत हैं.
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) यहां का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांच है. इसमें सीटों का आवंटन सामान्य, OBC, SC, ST और EWS कोटे के अनुसार किया जाता है. हालांकि CSE की सीटें कुल 3,500 सीटों में से निर्धारित संख्या में होती हैं.
कितने मार्क्स या रैंक पर होता है एडमिशन?
अगर आप एनआईटी पटना में बी.टेक में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि पिछले साल यानी 2023 में विभिन्न ब्रांचों के लिए क्या ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक थी. यहां हम राउंड 5 के आधार पर होम स्टेट और अन्य राज्य के छात्रों के लिए कोर्सवार कटऑफ रैंक की जानकारी दे रहे हैं:
अगर आप एनआईटी पटना में बी.टेक में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि पिछली बार यानी 2023 में अलग-अलग ब्रांचों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक क्या रही थी. ये आंकड़े JoSAA काउंसलिंग के राउंड 5 पर आधारित हैं, जो होम स्टेट और अन्य राज्यों के छात्रों के लिए अलग-अलग होते हैं.
पढ़ें: Highest Paid Job: Doctor या Engineer नहीं! इस पोस्ट भी पर मिलती है High Salary, जानकर डिग्रियों के साथ लगा देंगे दौड़
जानें कोर्सवार ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
ब्रांचवार रैंकिंग की बात करें तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में होम स्टेट के लिए रैंक 32089 से 42589 और अन्य राज्य के लिए 29366 से 36958 रही. सिविल इंजीनियरिंग में होम स्टेट की रैंक 35673 से 49025 और अन्य राज्य के लिए 42153 से 46400 रही. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में होम स्टेट की रैंक 26553 से 32823 और अन्य राज्य की 22524 से 26872 रही. आर्किटेक्चर कोर्स में होम स्टेट के लिए रैंक 2451 से 6575 और अन्य राज्य के लिए 1069 से 1687 के बीच रही. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की रैंक होम स्टेट के लिए 20750 से 25962 और अन्य राज्य के लिए 15389 से 20286 के बीच रही.
हालांकि ये आंकड़े 2023 के हैं, लेकिन 2025 की कटऑफ इनमें थोड़ा बदलाव ला सकती है. फिर भी इससे आपको एक स्पष्ट अंदाजा मिल जाता है कि एनआईटी पटना में दाखिले के लिए छात्रों को कितनी तैयारी और बेहतर रैंक की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- Best Degree Courses After 12th: टॉप डिग्री कोर्स…जो 12वीं के बाद देंगे करियर को उड़ान, Salary भी High