DDU Admission 2025: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU Gorakhpur University) में हर साल हजारों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडमिशन का सपना देखते हैं. अगर आप भी गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है.
इस बार यूनिवर्सिटी ने कुल 10000 सीटों पर दाखिले की व्यवस्था की है जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी समेत कई कोर्स शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DDU Admission 2025 गोरखपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध “UG Admission 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें नाम, पिता का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता और संपर्क जानकारी भरनी होगी.
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे जिनसे आप लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में कोर्स का चयन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 12वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करें.
DDU Admission 2025 Gorakhpur University Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
फॉर्म पूरा भरने के बाद निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं. आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी जरूर सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो.
10000 सीटों पर एडमिशन
DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी में इस साल कुल 10000 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के अलग-अलग प्रोग्राम शामिल हैं. बीए में करीब 4000 सीटें, बीएससी में 3500 सीटें और बीकॉम में 2500 सीटों पर एडमिशन होगा. हालांकि, सीटों की डिटेल्स कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यूनिवर्सिटी के अनुसार इस बार एडमिशन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा जिसमें काउंसलिंग प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन भरते समय कोर्स की डिटेल्स, फीस स्ट्रक्चर और कट-ऑफ नियमों को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी भी भ्रम की स्थिति से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: टॉप कॉलेजों में सीट चाहिए? तो CUET में इतने अंक लाना होगा जरूरी
ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन नहीं होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज पहले से स्कैन करके तैयार रखने चाहिए ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न हो.
यूनिवर्सिटी समय-समय पर मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी इसलिए अभ्यर्थी नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें. किसी भी तरह की गलती को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो भी खोली जाएगी जिसकी सूचना यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: कितने मार्क्स पर कितना परसेंटाइल? CUET UG एडमिशन से पहले जान लें, नहीं तो पछताएंगे