Delhi School Admission 2025: अब फिर से मौका! दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन का दूसरा चांस, जानिए पूरी प्रक्रिया

Delhi School Admission 2025: दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिले का दूसरा चरण 20 जून से शुरू हो रहा है. नर्सरी से 12वीं तक के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे. लॉटरी के जरिए चयन होगा. अभिभावक निर्धारित समय में दस्तावेजों की जांच जरूर कराएं.

By Pushpanjali | June 15, 2025 12:57 PM
an image

Delhi School Admission 2025: दिल्ली में नए शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिले की दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अगर पहले चरण में किसी कारणवश आप अपने बच्चे का दाखिला नहीं करवा सके, तो अब आपके पास एक और मौका है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 20 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जो 5 जुलाई तक चलेगी.

इस बार दाखिला नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए होगा. इसके लिए पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड में शाम 5 बजे से शुरू होगा. अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

पंजीकरण से लेकर लॉटरी तक, जानिए तारीखें

  • ऑनलाइन पंजीकरण: 20 जून शाम 5 बजे से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक
  • दस्तावेज सत्यापन: 7 जुलाई से 10 जुलाई तक स्कूल समय में
  • लॉटरी (यदि सीटों से अधिक आवेदन): 11 जुलाई सुबह 11 बजे
  • चयन सूची IEB को सौंपना: 14 जुलाई तक
  • वेबसाइट पर चयन सूची जारी: 16 जुलाई
  • दाखिला पूरा करना: 18 जुलाई तक
  • प्रतीक्षा सूची से दाखिला: 19 से 21 जुलाई तक

दस्तावेज और सीटों की जांच जरूरी

सर्कुलर के मुताबिक, आवेदन से पहले अभिभावकों को स्कूल में कक्षा अनुसार उपलब्ध सीटों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए. वहीं, जो छात्र पहले से किसी सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल में नामांकित हैं और पुनः प्रवेश या स्थानांतरण के इच्छुक हैं, उन्हें अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए.

लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और यह स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों की उपस्थिति में की जाएगी.

Also Read: UPSC Hindi Medium: क्या हिंदी मीडियम से UPSC पास करना मुश्किल है?

Also Read: NEET UG 2025 Topper: मोबाइल कवर बेचने वाला रोहित अब बनेगा डॉक्टर, जमशेदपुर के बेटे को खुद अलख पांडे ने आकर दी बधाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version