DU ADMISSION 2025: डीयू के इस काॅलेज से अमिताभ बच्चन ने की है पढ़ाई, इतने CUET Score पर मिलेगा एडमिशन

DU Admission 2025 में अगर आपकी नजर दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज पर है तो किरोड़ी मल कॉलेज को न भूलें. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यहीं से पढ़े हैं. CUET 2025 में 98+ परसेंटाइल स्कोर लाने वालों के लिए यह कॉलेज पहली पसंद बनता जा रहा है. जानिए कितना स्कोर चाहिए और कैसे मिलेगा एडमिशन.

By Shubham | July 21, 2025 2:51 PM
an image

DU ADMISSION 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College – KMC) सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक पहचान है. ये वही कॉलेज है जहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई की थी. 1950 में स्थापित यह कॉलेज आज भी छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है. खासकर CUET (Common University Entrance Test) के बाद यहां एडमिशन पाना और भी चुनौतीपूर्ण रहता है. अगर आप भी इस काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं यहां विस्तार से देखें.

किरोड़ी मल कॉलेज: हाइलाइट्स

  • स्थापना वर्ष: 1954
  • लोकेशन: नॉर्थ कैंपस, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • प्रसिद्ध एलुमनी: अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, शेखर कपूर
  • कॉर्सेस: BA (Hons), B.Com (Hons), B.Sc, BA Programme
  • NAAC ग्रेड: A++
  • NIRF रैंकिंग: DU के टॉप कॉलेजों में शामिल.

इसे भी पढ़ें- ELON MUSK Success Story: कॉलेज छोड़ा, पर सपने नहीं…बिना डिग्री के रचा इतिहास, अब दुनिया में बज रहा डंका

DU ADMISSION 2025: CUET के बाद कितनी जाती है कटऑफ?

CUET स्कोर के आधार पर अब DU में एडमिशन होता है और किरोड़ी मल कॉलेज की कटऑफ हर साल टॉप परसेंटाइल में जाती है. यहां 2024 के अनुमानित डेटा के अनुसार कटऑफ है-

कोर्सअनुमानित कटऑफ (Percentile)
BA (Hons) Political Science99 से 100
BA (Hons) Economics98 से 99.5
BA (Hons) English97.5 से 99
B.Com (Hons)98.8 से 100
BA Programme95 से 97

क्यों है KMC इतना पॉपुलर?

  • टॉप फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर
  • हाई प्लेसमेंट रिकॉर्ड
  • एक्टिव डिबेटिंग और थिएटर सोसाइटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैंपस एडवांटेज.

यह भी पढ़ें- Sleep Champion of the Year: 9 घंटे की नींद से कमाए 9 लाख! पढ़ाई की नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट

DU ADMISSION 2025: कितना पुराना है किरोड़ी मल कॉलेज? 

दिल्ली यूनिवर्सिटी का किरोड़ी मल कॉलेज करीब 71 साल पुराना है. इसकी शुरुआत पहले निर्मला कॉलेज के नाम से हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद इसका मैनेजमेंट बदला और सेठ किरोड़ीमल द्वारा स्थापित एक ट्रस्ट ने इसे अपने हाथ में ले लिया. साल 1954 से इसे आधिकारिक रूप से किरोड़ी मल कॉलेज कहा जाने लगा. इस कॉलेज की नींव भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने रखी थी. कॉलेज के पहले प्रिंसिपल चौधरी हरद्वारी लाल थे, जिन्हें कॉलेज की शुरुआत से ही एक प्रेरणास्रोत के रूप में माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version