DU Colleges for IAS Preparation 2025: St Stephen’s College
St Stephen’s College को इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में स्टडी और एक्टिव UPSC सोसाइटी के लिए जाना जाता है. UPSC टॉपर जैसे श्रुति शर्मा (AIR 1 2021) इसी कॉलेज से पढ़ी हैं
Lady Shri Ram College (LSR)
Lady Shri Ram College (LSR) काॅलेज में बेहतरीन फैकल्टी और छात्रों का कॉम्पिटेटिव असर दिखता है. यूपीएससी की बात की जाए तो UPSC क्लियर करने वाली टीना और रिया डाबी ने यहीं से पढ़ाई की है.
इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!
DU Colleges for IAS Preparation 2025: मिरांडा हाउस
मिरांडा हाउस (Miranda House) को गर्ल्स के लिए बेस्ट काॅलेज माना जाता है. यहां साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस शामिल विषयों में पढ़ाई के साथ UPSC सोसाइटी सक्रिय है. डोनुरु अनन्या रेड्डी (AIR 3, 2023), स्मृति मिश्रा (AIR 4, 2022) इस कॉलेज से आईं.
Hindu College
दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू काॅलेज राजनीतिक विज्ञान व इतिहास में मजबूती के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह कॉलेज नीतिवाद, डिबेट्स व समसामयिक चर्चा के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां से निकलने के बाद कई छात्र IAS/IPS बने हैं.
Hansraj College और Kirori Mal College
DU Colleges for IAS Preparation 2025 के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज काॅलेज और किरोरीमल काॅलेज भी जाना जाता है. हिमांशु जैन (AIR 4, 2019) Hansraj से और Kirori Mal College ने 2025 में लगातार चार रैंकर दिए. यहां एनालिटिकल विषयों में दमदार कोर्स व UPSC फोकस्ड स्टडी ग्रुप्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- DU College Hostel vs PG 2025: DU में हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है? जानें हॉस्टल या PG में बेस्ट ऑप्शन