International Yoga Day 2025: शॉर्ट टर्म कोर्सेज के साथ योग में शुरू करें करियर

मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन का मौका दे रहा है. आप अगर योग में करियर बनाना चाहते हैं, तो इन कोर्सेज के साथ आगे बढ़ सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | June 19, 2025 1:44 PM
an image

International Yoga Day 2025 : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत संचालित संस्थान मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग में योग पर केंद्रित विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्सेज एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में.

फाउंडेशन कोर्स इन योग साइंस फॉर वेलनेस

यह दो माह का वीकेंड कोर्स है. कुल 50 घंटे की अवधि के इस कोर्स का संचालन जुलाई-अगस्त, 2025 में ऑफलाइन मोड में किया जायेगा. कोर्स की 60 सीटें हैं और कक्षाएं हर वीकेंड सुबहस 7 से 10 अजे तक संस्थान में होंगी, जिसका पता है- मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, 68 अशोक रोड, नयी दिल्ली 110001. ऑनलाइन मोड में भी यह कोर्स करने की विकल्प है, जिसकी जानकारी आप संस्थान की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
योग्यता : इस कोर्स में 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति प्रवेश ले सकता है, लेकिन उसका शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.
आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से 27 जून, 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें.
नोटिफिकेशन देखें : https://www.yogamdniy.nic.in/files/admissionnotice/admissionnotice_684803d9246301749550041.pdf

सर्टिफिकेट कोर्स इन योग फॉर प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर

यह कोर्स योग प्रशिक्षक के रूप में करियर की ओर पहला कदम है. तीन माह (200 घंटे) के इस कोर्स की 60 (ऑनलाइन मोड) -60 (ऑफलाइन मोड) सीटें हैं. ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन सुबह 7 से 10 बजे तक और ऑफलाइन मोड में शाम 4 से 7 बजे तक किया जायेगा. कोर्स की शुरुआत 1 जुलाई, 2025 से होगी.
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष योग्यता, फाउंडेशन कोर्स इन योग साइंस फॉर वेलनेस या योग प्रोफेशनल के तौर पर कम से कम पांच साल का कार्यानुभव आवश्यक है और अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से 23 जून, 2025 दोपहर 3 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखें : https://www.yogamdniy.nic.in/files/admissionnotice/admissionnotice_6842b94ec4f5c1749203278.pdf

यह भी पढ़ें : World Refugee Day 2025 : विश्व शरणार्थी दिवस क्यों है अहम और कब हुई इसकी शुरुआत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version