जिन उम्मीदवारों को तीसरे राउंड में सीट मिली है, उन्हें 4 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी. इसके तहत उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर किसी को शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन में समस्या आती है, तो वे 5 जुलाई तक उसे हल कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
- सीट आवंटन परिणाम: 2 जुलाई, सुबह 10 बजे
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग और दस्तावेज अपलोड: 2 से 4 जुलाई, शाम 5 बजे तक
- शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 4 जुलाई, शाम 5 बजे
- समस्याओं का समाधान (शुल्क/प्रमाणपत्र): 5 जुलाई, शाम 5 बजे
जरूरी दस्तावेज
- आवंटन पत्र (प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर)
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आय प्रमाण पत्र (5 लाख से कम वार्षिक आय वालों के लिए)
- पासपोर्ट या OCI/PIO कार्ड (विदेशी नागरिकों के लिए)
क्या करें अगला कदम
उम्मीदवारों को सीट आवंटन देखने के बाद “फ्रीज”, “स्लाइड” या “फ्लोट” विकल्प चुनना होगा. 4 जुलाई तक शुल्क भुगतान कर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. संस्थान की ओर से आगे की पुष्टि के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास
Also Read: SHARDA Survey: स्कूल छोड़ने वालों पर सरकार की नजर, शारदा योजना के तहत हर बच्चा पढ़ेगा