NEET 2025 Admission: सरकारी कॉलेज, कम फीस, बेहतर शिक्षा
रिम्स रांची एक प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज है. यहां पढ़ाई की सालाना फीस मात्र 27,000 रुपये है. MBBS जैसे महंगे कोर्स के लिए यह बेहद किफायती है. यही वजह है कि हर साल यहां देशभर से छात्र आवेदन करते हैं. जिन छात्रों की रैंक ज्यादा अच्छी नहीं होती, उनके लिए यह कॉलेज एक शानदार विकल्प बन जाता है.
क्या होनी चाहिए रैंक?
एडमिशन एक्सपर्ट एसएस सिंह बताते हैं कि जनरल कैटेगरी के छात्रों को रिम्स में एडमिशन पाने के लिए करीब 4800 से 10,000 के बीच रैंक लाना जरूरी होता है. ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए यह सीमा 10,000 से 20,000 के बीच हो सकती है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को 30,000 से 56,000 तक की रैंक पर भी सीट मिल जाती है.
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर साल यही कट-ऑफ हो. हाल के वर्षों में कट-ऑफ में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है, इसलिए बेहतर रैंक लाने की कोशिश करें.
सीटों का बंटवारा – राज्य और ऑल इंडिया कोटा
रिम्स की 85% सीटें झारखंड के डोमिसाइल छात्रों के लिए आरक्षित हैं. यानी झारखंड के स्थायी निवासी ही इन सीटों पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 15% सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत आती हैं, जहां देश के किसी भी राज्य से छात्र आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया कैसी होती है?
NEET पास करने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होता है. काउंसलिंग के जरिए ही सीट अलॉट होती है. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होता है. जो छात्र सीट पा लेते हैं, उन्हें रिम्स में हॉस्टल सुविधा भी मिल जाती है. कम फीस और कम खर्च में रहने की सुविधा के साथ, रिम्स एक संपूर्ण विकल्प बनकर सामने आता है.
पढ़ें: Success Story: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों
ऐसे छात्र रखें रिम्स को प्राथमिकता
अगर आपका रैंक बहुत अच्छा नहीं आया है, लेकिन आप सरकारी कॉलेज में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो रिम्स आपके लिए एक सुनहरा मौका है. यहां सरकारी फीस, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और अस्पताल की बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. यही वजह है कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र रिम्स को अपनी पहली पसंद बनाते हैं.
नोट: उपर्युक्त जानकारी नीट रिजल्ट 2025 के बाद संभावित कट-ऑफ और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. हर साल कट-ऑफ में बदलाव संभव है. इसलिए, छात्रों से अनुरोध है कि वे रिम्स रांची की अधिकारिक वेबसाइट और झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस काउंसिल (JCECEB) की सूचना पर नजर रखें और उसी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. एडमिशन से पहले सभी जरूरी दस्तावेज और पात्रता की पुष्टि स्वयं करें.
पढ़ें: Success Story: बिहार के किशनगंज का अनिल बसक, सड़क किनारे ठेला लगाने वाले के बेटे से बने IAS अधिकारी