Visva Bharati Admission 2025: CUET UG से 52 कोर्स में एडमिशन, BHU और DU को देता हैं टक्कर

Visva Bharati Admission 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉप कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में यहां एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बारे में जानेंगे जहां सबसे ज्यादा अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कराए जाते हैं. ये यूनिवर्सिटी BHU और DU को टक्कर देती है.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:01 PM
an image

Visva Bharati Admission 2025: विश्व-भारती यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में स्थित है. इसकी स्थापना रवींद्रनाथ टैगोर ने 1921 में की थी. शुरू में इसे ब्रह्मचर्य आश्रम नामक स्कूल के रूप में शुरू किया गया था, जो बाद में विश्व-भारती के रूप में विकसित हुआ, जो टैगोर के समग्र शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के दृष्टिकोण पर आधारित एक अनूठा शैक्षिक संस्थान है. साल 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा इसे केंद्रीय यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया.

विश्व-भारती यूनिवर्सिटी इसलिए भी खास है क्योंकि यहां अंडर ग्रेजुएशन के 52 कोर्स कराए जाते हैं. सीयूईटी यूजी के माध्यम से इन कोर्स में दाखिला होता है. इस यूनिवर्सिटी के कुछ बेस्ट कोर्स के बारे में यहां देख सकते हैं.

Visva Bharati Admission 2025 BA (Hons): बीए एसिएंट इंडियन हिस्ट्री कल्चर एंड आर्चयोलॉजी

बीए (ऑनर्स) प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग (UR) के छात्रों को 12वीं में कुल 60% अंक और इतिहास में 60% अंक चाहिए या अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, दर्शनशास्त्र या शास्त्रीय भाषाओं वाले छात्रों के लिए कुल 70% अंक चाहिए. ओबीसी वर्ग के लिए 12वीं में कुल 55% अंक और इतिहास में 55% अंक या अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, दर्शनशास्त्र या शास्त्रीय भाषाओं वाले छात्रों के लिए कुल 63% अंक आवश्यक हैं.

BA (Hons) in Bengali: बीए इन बंगाली

विश्व भारती यूनिवर्सिटी में बीए इन बंगाली कोर्स भी काफी मशहूर है. इसमें सामान्य वर्ग (UR) के लिए 12वीं कक्षा में कुल मिलाकर 60% अंक होने चाहिए और बंगाली विषय में भी 60% अंक होने चाहिए. ओबीसी वर्ग के लिए 12वीं में कुल मिलाकर 54% अंक और बंगाली में भी 54% अंक होना ज़रूरी है. एससी और एसटी वर्ग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना ही काफी है.

BA (Hons) in Geography: बीए इन जियोग्राफी

बीए (ऑनर्स) भूगोल के लिए सामान्य वर्ग (UR) के छात्रों को कुल 60% अंक और भूगोल में 60% अंक चाहिए. ओबीसी के लिए कुल 54% अंक और भूगोल में 54% अंक जरूरी हैं. एससी और एसटी के लिए 10+2 स्तर पर भूगोल में पास होना जरूरी है. भूगोल कोर/प्रमुख विषय होना चाहिए, वैकल्पिक या अतिरिक्त विषय नहीं.

BA (Hons) in Economics: बीए इन इकोनॉमिक्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटी विश्व भारती विश्वविद्यालय में बीए इन इकोनॉमिक्स फैकल्टी छात्रों को काफी पसंद आती है. इसमें General (UR) वर्ग के छात्रों को 12वीं में कुल मिलाकर 60% अंक होने चाहिए और मैथ्स में पास होना जरूरी है. वहीं, OBC वर्ग के लिए 12वीं में 54% अंक और मैथ्स में पास होना जरूरी है.

BSc (Hons) in Mathematics: बीएससी इन मैथमेटिक्स

बीएससी (गणित में ऑनर्स) प्रवेश के लिए योग्यता सामान्य वर्ग (UR) में 12वीं कक्षा में कुल 60% अंक होने चाहिए. वहीं, गणित में 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. ओबीसी में 12वीं कक्षा में कुल 54% अंक और गणित में 54% अंक होने चाहिए. एससी और एसटी में 12वीं कक्षा में गणित में पास होना चाहिए.

BSc (Hons) in Zoology : बीएससी इन जूलॉजी

जूलॉजी की पढ़ाई करने के लिए इन विषयों में 12वीं पास होनी चाहिए बायोलॉजी / बायोलॉजिकल स्टडीज / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकैमिस्ट्री. जनरल छात्रों को 12वीं में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए और लाइफ साइंस या बायोलॉजिकल साइंस में भी 60% अंक जरूरी हैं.ओबीसी (OBC) छात्रों के लिए कुल मिलाकर कम से कम 54% अंक और लाइफ साइंस या बायोलॉजिकल साइंस में 54% अंक जरूरी हैं. एससी/एसटी (SC/ST) छात्रों के लिए बस 12वीं में लाइफ साइंस या बायोलॉजिकल साइंस विषय में पास होना ही काफी है.

CUET UG Visva Bharati University Admission Course List 2025

BSc (Hons) Agriculture: बीएससी एग्रीकल्चर

इस कोर्स में दाखिले के लिए सभी भाषाओं के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा है. विश्व-भारती में बीएससी (ऑनर्स) कृषि में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को CUET (UG) 2023 देना होगा. उन्हें दाखिले के लिए सेक्शन II (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या भौतिकी, रसायन विज्ञान और कृषि) चुनना होगा.जो उम्मीदवार सेक्शन II (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या भौतिकी, रसायन विज्ञान और कृषि) में शामिल नहीं होंगे, उनका विश्व-भारती में दाखिला नहीं होगा.

BPA (Hons) in Drama & Theatre Arts: बीपीए इन ड्रामा एंड थिएटर आर्ट्स

बीपीए ड्रामा और थिएटर आर्ट्स में बीपीए (ऑनर्स) प्रदर्शन कला डांस, ड्रामा-थिएटर, ट्रेडिशनल सांग भी सिखाया जाता हैं.सामान्य वर्ग के लिए+2 स्तर पर कुल 45% अंक होनी चाहिए.ओबीसी छात्रों के लिए +2 स्तर पर कुल 40.5% अंक जरुरी हैं.एससी और एसटी के लिए +2 स्तर पर पास अंक होनी चाहिए जो छात्र एच.एस. (10+2) या समकक्ष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, यदि चयनित होते हैं, तो उन्हें केवल उपरोक्त निर्धारित अंकों के साथ एचएस (10+2) मार्कशीट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जा सकता है.

BPES: बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) के लिए सामान्य टेस्ट में प्रवेश के लिए BPES की योग्यता सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 12वीं कक्षा में कुल 50% अंक, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए पास अंक, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से. कोर्स करने की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष तक की होनी चाहिए.

Bachelor of Social Work (Hons): बैचलर ऑफ सोशल वर्क (ऑनर्स)

सामान्य प्रवेश परीक्षा 2023 और 2024 में उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार, जिन्होंने साइंस/कॉमर्स/ह्यूमैनिटीज (वोकेशनल स्ट्रीम को छोड़कर) में सामान्य वर्ग (UR) के लिए 60% अंक और ओबीसी के लिए 54% अंक प्राप्त किए हों. एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

ये भी पढ़ें: Delhi University के सिलेबस से हटेंगे विवादित चैप्टर? जानिए क्या है नया प्रस्ताव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version