AFCAT 2025 Application: एयरफोर्स भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1.77 लाख की सैलरी, 1 करोड़ का बीमा

AFCAT 2025 Application: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने AFCAT 2025 (Air Force Common Admission Test) के तहत भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस परीक्षा के जरिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) शाखाओं में अधिकारी चुने जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | June 2, 2025 6:19 PM
an image

AFCAT 2025 Application: अगर आप भी एयरफोर्स में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने AFCAT 2025 (Air Force Common Admission Test) के तहत भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के जरिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) शाखाओं में अधिकारी चुने जाएंगे.

AFCAT 2025 Application: ऐसे करें आवेदन

  • AFCAT 2025 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- afcat.cdac.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर Indian Airforce Recruitment AFCAT 02/2025/ NCC Special Entry के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Apply online पर जाना होगा.
  • मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

AFCAT 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

एप्लीकेशन फीस

AFCAT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर 28 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

AFCAT Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन (Maths और Physics 12वीं में अनिवार्य) होना चाहिए. टेक्निकल शाखा के लिए BE BTech जरूरी है. फ्लाइंग ब्रांच में उम्र 20 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए. 1 जुलाई 2026 को आयु की गणना की जाएगी.

सैलरी और बीमा

AFCAT के जरिए चयनित अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद करीब 1.77 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. इसमें बेसिक पे, मिलिट्री सर्विस पे, डियरनेस अलाउंस और अन्य भत्ते शामिल होंगे. वायुसेना में चयनित उम्मीदवारों को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसके अलावा एयरफोर्स की सुविधाएं जैसे कि कैंटीन, मेडिकल, सरकारी आवास आदि भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version