Bank Highest Post: सरकारी बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? सैलरी जानकर हो जाएंगे दंग

Bank Highest Post: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि सबसे ऊंचा पद कौन-सा होता है और वहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है. साथ ही जानें पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में टॉप पद कौन से हैं और उनकी सालाना सैलरी कितनी है.

By Pushpanjali | June 13, 2025 12:58 PM
an image

Bank Highest Post: आज के समय में बैंक की नौकरी लाखों युवाओं का सपना है. अच्छी सैलरी, नौकरी की सुरक्षा और तरक्की के कई मौके इसे एक बेहतरीन करियर विकल्प बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक में सबसे ऊंचा पद कौन-सा होता है? और वहां तक पहुंचने के लिए क्या करना पड़ता है? बहुत से लोग बैंकिंग करियर की शुरुआत क्लर्क या ऑफिसर जैसे पद से करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे मेहनत और अनुभव से वो बड़े पदों तक पहुंच सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं, किस पद पर कितनी सैलरी मिलती है, और सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है. अगर आप बैंक में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की साबित होगी.

CEO या मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) होता है सबसे ऊंचा पद

चाहे वह प्राइवेट बैंक हो या सरकारी, आमतौर पर बैंक का सबसे ऊंचा पद सीईओ (Chief Executive Officer) या मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) का होता है. ये पदधारी पूरे बैंक की रणनीति, कार्यप्रणाली और नीतियों के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. इनके ऊपर सिर्फ बैंक का बोर्ड होता है.

प्राइवेट बैंक में कैसे बनें CEO?

प्राइवेट बैंक में सीईओ बनने के लिए लंबा अनुभव, गहरी समझ और शानदार लीडरशिप स्किल्स जरूरी होते हैं. आप एंट्री-लेवल पद से शुरुआत कर सकते हैं जैसे ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर आदि. फिर अनुभव और परफॉर्मेंस के आधार पर VP, SVP, COO जैसे पदों से होते हुए सीईओ तक पहुंच सकते हैं.

पब्लिक सेक्टर बैंक में कैसे पहुंचे टॉप पर?

सरकारी बैंकों में पीओ (Probationary Officer) जैसे एग्जाम पास कर एंट्री मिलती है. इसके बाद प्रमोशन के जरिए सीनियर मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, जनरल मैनेजर होते हुए CGM, ED, और फिर CMD (Chairman and MD) तक का रास्ता तय किया जा सकता है.

बैंक में पदों के अनुसार सैलरी

पदसेक्टरअनुमानित सैलरी (INR/वर्ष)
चेयरमैन और MD (CMD)सार्वजनिक₹70 – ₹100 लाख
MD और CEOदोनों₹80 लाख – ₹3 करोड़
डिप्टी MD और CEOनिजी₹70 लाख – ₹2.5 करोड़
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO)दोनों₹60 लाख – ₹2 करोड़
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED)सार्वजनिक₹50 – ₹90 लाख
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO)दोनों₹50 लाख – ₹1.5 करोड़
चीफ जनरल मैनेजर (CGM)सार्वजनिक₹40 – ₹70 लाख
जनरल मैनेजर (GM)दोनों₹30 – ₹60 लाख
एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंटनिजी₹35 – ₹70 लाख
डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM)दोनों₹25 – ₹50 लाख
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (SVP)निजी₹30 – ₹60 लाख
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM)दोनों₹20 – ₹40 लाख
वाइस प्रेसिडेंट (VP)निजी₹25 – ₹50 लाख
चीफ मैनेजरसार्वजनिक₹15 – ₹30 लाख
सीनियर मैनेजरदोनों₹12 – ₹25 लाख
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP)निजी₹15 – ₹30 लाख
मैनेजरदोनों₹10 – ₹20 लाख
असिस्टेंट मैनेजरदोनों₹7 – ₹15 लाख
ऑफिसर/एसोसिएटदोनों₹4 – ₹10 लाख

Also Read: Best Courses After 12th: इंजीनियर डाॅक्टर नहीं बनना तो 12वीं के बाद चुन सकते हैं ये बेस्ट कोर्सेस, लाखों में करेंगे कमाई

Also Read: How To Become CA: 12वीं के बाद कैसे बनते हैं सीए? समझ लें हर स्टेप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version