Bihar Board Topper: मिथिला के आयुष ने किया कमाल, ‘बिहार बोर्ड वाला’ से बदली किस्मत, पूर्णिया की सिमरन भी बनीं सेकेंड टॉपर

Bihar Board Topper: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 में मिथिला के आयुष और पूर्णिया की सिमरन ने टॉप रैंक हासिल की. दोनों ने 'बिहार बोर्ड वाला' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की पढ़ाई. सीमित संसाधनों के बावजूद तकनीक और सही गाइडेंस से मिली सफलता. अब आयुष IIT और सिमरन CA की तैयारी में जुटे हैं.

By Govind Jee | May 21, 2025 7:12 PM
an image

Bihar Board Topper in Hindi: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में इस बार भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मैट्रिक (कक्षा 10वीं) में करीब 15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए.

रिजल्ट में इस बार मैट्रिक में 82.11% और इंटर में 86.56% छात्र सफल हुए, जो बीते वर्षों की तुलना में बेहतर है. इस सफलता के पीछे केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही गाइडेंस और तकनीक की भी अहम भूमिका रही. खासकर ‘बिहार बोर्ड वाला क्लासेस’ (Bihar Board Wallah Classes) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने छात्रों की तैयारी में अहम योगदान दिया है. इस प्लेटफॉर्म से पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

इन टॉपर्स में दो छात्रों की कहानियां खास हैं, जो बताते हैं कि कैसे सीमित संसाधनों और छोटे शहरों से होने के बावजूद, उन्होंने डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर बिहार बोर्ड परीक्षा में झंडा गाड़ा. साथ ही यह भी जानेंगे कि ‘बिहार बोर्ड वाला’ के टीचर्स छात्रों की किस तरह से मदद करते हैं, जैसे डेली लाइव क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर, डाउट क्लियरिंग सेशन, और बोर्ड पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट. इन छात्रों की सफलता यह साबित करती है कि अगर सही मार्गदर्शन मिले तो कोई भी छात्र, कहीं से भी, बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.

452 अंक पाकर रचा इतिहास, आयुष ने ऑनलाइन पढ़ाई से बदली किस्मत

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 में दरभंगा के आयुष कुमार चौधरी ने 452 अंक हासिल कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है. आयुष की यह सफलता इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने गांव से रहकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘बिहार बोर्ड वाला’ के जरिये पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया. 

आयुष ने मधुबनी जिले के एक छोटे से गांव में अपने नाना-नानी के घर रहकर तैयारी की. पिता एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं और मां गृहिणी. घर में पढ़ाई का माहौल शुरू से रहा, जिससे आयुष को प्रेरणा मिली. 

Bihar Board Topper: जोश बैच बना सफलता की सीढ़ी

आयुष ने ‘बिहार बोर्ड वाला’ का जोश बैच जॉइन किया, जिसमें उन्हें एक्सप्लेनरी क्लासेस, डेली प्रैक्टिस पेपर (DPP), टेस्ट और वन शॉट रिवीजन जैसी सुविधाएं मिलीं. आयुष बताते हैं कि वे हर दिन लेक्चर अटेंड करते, नोट्स बनाते और टेस्ट देते थे. 

पढ़ें: Bihar Board Topper: पेपर के दौरान पिता का निधन, फिर भी रजनीश 10वीं में टॉपर, बिहार बोर्ड वाला ने दो भाइयों को बनाया अव्वल

गांव में नहीं थी कोचिंग, ऑनलाइन बना सहारा

गांव में कोचिंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन आयुष ने हार नहीं मानी. एक टॉपर का वीडियो देखकर उन्हें ‘बिहार बोर्ड वाला’ के बारे में जानकारी मिली. धर्मेंद्र सर की मैथ्स और आर्यन सर की साइंस क्लासेज ने उनका डर दूर किया. आयुष को खासतौर पर यह पसंद आया कि टीचर्स बिहारी अंदाज में पढ़ाते हैं, जिससे बातें जल्दी समझ आती हैं. आर्यन सर को वे अपना पसंदीदा टीचर मानते हैं. 

आयुष का अगला सपना है IIT में प्रवेश पाना. वे अब JEE की तैयारी में जुटे हैं और मानते हैं कि ‘बिहार बोर्ड वाला’ की मदद से वे यह लक्ष्य भी हासिल करेंगे. 

Bihar Board Wallah Topper 2025: पूर्णिया की सिमरन बनीं सेकेंड टॉपर

सिमरन ने बताया कि उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई ‘बिहार बोर्ड वाला’ प्लेटफॉर्म से की. इससे पहले वह ऑफलाइन कोचिंग करती थीं, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से समय और मेहनत दोनों की बचत हुई. सिमरन ने रिकॉर्डेड क्लासेज से पढ़ाई की और 24 घंटे डाउट सॉल्विंग सिस्टम का पूरा लाभ उठाया. टीचर्स इतने मददगार हैं कि वे आपस में पढ़ाने को लेकर भी उत्साहित रहते हैं. 

दिन के 5–7 घंटे पढ़ाई, सीए की कर रही तैयारी

सिमरन रोजाना 5 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं. अब वह पीडब्ल्यू से ही सीए फाउंडेशन की तैयारी कर रही हैं. उनका सपना बड़ा है और हौसला भी मजबूत. सिमरन के पिता गैस एजेंसी चलाते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. मां-पिता दोनों ने पूरा सहयोग दिया. बड़ी बहन NEET की तैयारी कर रही हैं और छोटा भाई अभी पढ़ाई में रुचि नहीं लेता. 

बिहार बोर्ड वाला से मिली नई दिशा

सिमरन ने बताया कि बिहार बोर्ड वाला जैसे प्लेटफॉर्म पहले नहीं थे. अब बच्चों को अपने मीडियम में पढ़ने की सुविधा मिल रही है, चाहे वह हिंदी हो, अंग्रेजी हो या उर्दू. यही वजह है कि गांव-कस्बों के छात्र भी अब टॉप कर रहे हैं. 

पढ़ें: Bihar Board Wallah Topper: चाय वाले के बेटे राजीव ने 10वीं में रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर तनु को मैथ्स लगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version