अगस्त 2025 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल?
इस बार अगस्त महीने में त्योहारों और धार्मिक अवसरों की भरमार है, जिसके चलते स्कूलों में कम से कम 5 दिन की छुट्टियां पक्की हो चुकी हैं. नीचे जानिए किस तारीख को कौन-सा पर्व है और किस दिन स्कूल बंद रहेंगे:
- 4 अगस्त 2025 (सोमवार): अंतिम श्रावणी सोमवार — यह दिन खासकर शिव भक्तों के लिए बेहद महत्व रखता है.
- 9 अगस्त 2025 (शनिवार): रक्षाबंधन — भाई-बहन के प्रेम का त्योहार, परंपरागत रूप से स्कूलों में अवकाश रहता है.
- 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस और साथ ही चेहल्लुम — इस दिन स्कूलों में झंडोत्तोलन के बाद अवकाश घोषित होता है.
- 16 अगस्त 2025 (शनिवार): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी — भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर अवकाश रहेगा.
- 26 अगस्त 2025 (मंगलवार): हरितालिका तीज व्रत — खासकर महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण यह पर्व भी अवकाश की सूची में शामिल है.
छात्रों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी
राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने यह जानकारी साझा की है कि इन पर्वों पर सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेगा. निजी स्कूल भी अधिकतर इन्हीं तारीखों पर बंद रहते हैं.
यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?
इसे भी पढ़ें- Most Popular BTech Branches 2025: बीटेक की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, किसी एक में मिला Admission तो बदल जाएगी दुनिया!