BPSC Teacher Posting: बदल गया बिहार में शिक्षक पोस्टिंग का फॉर्मूला, बीपीएसई TRE 3 के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

BPSC Teacher Posting: बिहार में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए हर साल बिहार भर्ती परीक्षा (BPSC TRE Exam) का आयोजन किया जा रहा है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को लेकर नया नियम लाया गया है. बता दें कि शिक्षकों की पोस्टिंग का फॉर्मूला अब बदल दिया गया है.

By Ravi Mallick | April 29, 2025 5:13 PM
an image

BPSC Teacher Posting: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से शिक्षक भर्ती के हर साल बिहार भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. शिक्षक भर्ती के चौथे चरण के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नए नियमों को जरूर जान लें. बिहार शिक्षक भर्ती में पोस्टिंग को लेकर नियमों में बदलाव किए गए हैं. आइए इस नियम को करीब से जानते हैं.

BPSC Teacher Posting: नए पोर्टल पर दी जाएगी जानकारी

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से ने तीसरी शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-3) की पोस्टिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब महिला, पुरुष और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग खाली पदों की जानकारी एक नए पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कितने मार्क्स पर मिलेगा AIIMS पटना में एडमिशन, जानें पिछले साल का कट ऑफ

इससे पहले, केवल स्कूलवार रिक्त पदों की संख्या दी जाती थी. हालांकि, अब प्रत्येक स्कूल में महिला, पुरुष और दिव्यांग शिक्षकों की आवश्यकता का विवरण भी शामिल किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य महिला और दिव्यांग शिक्षकों को उनके निवास स्थान के पास के स्कूलों में पदस्थापित करना है. बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में पोस्टिंग को लेकर पोर्टल पर पहले से ही लॉक लगा दिया गया है.

बिहार में शिक्षक पोस्टिंग को लेकर निर्देश

हाल ही में बिहार के सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नया आदेश जारी हुआ था. इसके लिए शिक्षकों को बिहार के ई शिक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- e-shikshakosh.bihar.gov.in पर जाना होगा. अगले पेज पर Teacher विकल्प को चुनकर उसपर डिटेल्स देना होगा. अधिक जानकारी के लिए बिहार के शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version