Navy Success Story: आसमान में गूंजेगी शेरनी बेटी की दहाड़, आस्था बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

Navy Success Story: इस वक्त यूपी के एक छोटे से गांव से आनी वाली आस्था पूनिया देशभर के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. उन्होंने पहले बीटेक की डिग्री हासिल की और फिर नेवी के लिए चुनी गईं. अब उन्हें विंग्स ऑफ गोल्ड सम्मान दिया गया है. आइए, जानते हैं उनकी कहानी-

By Shambhavi Shivani | July 7, 2025 4:10 PM
an image

Navy Success Story: सेना में दिन-प्रतिदिन महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. हाल ही में सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को नौसेना का फाइटर पायलट बनाया गया है और इसी के साथ वे नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. विशाखापत्तनम में उन्हें विंग्स ऑफ गोल्ड से नवाजा गया. पूनिया देश की तमाम लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. 

Navy Success Story: माता-पिता हैं शिक्षक 

आस्था मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के हिसावदा गांव की रहने वाली हैं. हालांकि, उनका पूरा परिवार मेरठ में रहता है. आस्था शिक्षक परिवार से आती हैं. उनके पिता जवाहर नवोदय विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं और मां प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल. आस्था की पढ़ाई बघरा और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्कूलों में हुई. शुरुआती पढ़ाई गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल से हुई और 12वीं तक की पढ़ाई के लिए आस्था एसडी पब्लिक स्कूल गईं. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका चयन नौसेना के लिए हुआ.

 Navy Success Story: इस ब्रांच से किया है बीटेक

स्कूली पढ़ाई के बाद आस्था ने राजस्थान के जयपुर स्थित वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapith Rajasthan) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (BTech In Computer Science) की पढ़ाई की. बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के बदले देश की सेवा करेंगी. इसी उद्देश्य के साथ आस्था पूनिया ने डिफेंस क्षेत्र को चुना. बीटेक के बाद आस्था ने एसएसबी (Services Selection Board) की कठिन परीक्षा पास की और इंटरव्यू  क्रैक कर लिया. इसके बाद मेडिकल और ट्रेनिंग की सभी प्रक्रिया पूरी कर वह भारतीय नौसेना में ऑफिसर बन गईं.

यह भी पढ़ें- IAS श्रुति शर्मा की सक्सेस स्टोरी, कैसे दूसरे प्रयास में बनीं अफसर

Navy Success Story: बचपन से देखा पायलट बनने का सपना

वहीं बीते शुक्रवार को आस्था को विंग्स ऑफ गोल्ड सम्मान दिया गया. ऐसा कहते हैं इस सम्मान से सम्मानित होना नौसेना का फाइटर पायलट बनने की पात्रता का प्रतीक है. आस्था की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता बहुत ही खुश हैं. उनके पिता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आस्था बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखती थीं. जब भी वे घर की छत से कोई हवाई जहाज जाते देखती थीं तो काफी उत्सुकता के साथ उसे देखती थीं. पिता ने कहा कि आखिरकार आस्था ने अपने सपने को पूरा कर लिया. 

Navy Success Story: देशभर में लहराया जीत का परचम

आस्था इस वक्त सिर्फ मेरठ के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने बचपन के सपने को हासिल किया बल्कि एक ऐसे सेक्टर में कदम रखा जहां सालों से पुरुषों का दबदबा है. उनकी इस सफलता पर पूरे पूनिया परिवार और देश को नाज है. परिवार ने हमेशा बेटी को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. 

यह भी पढ़ें- UGC NET Result 2025 Update: लाखों छात्र को है यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, जारी हो चुकी है आंसर की

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version