Allen Kota: जानें पात्रता
शिक्षा संबल योजना के तहत पहले वर्ष में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इसमें 81 छात्राएं एवं 45 छात्रों का चयन किया जायेगा. चयन के लिए उन्हीं परिवारों के विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है.आगामी 9 जून को बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Allen Kota: योग्ता
आवश्यक पात्रता के तहत विद्यार्थी को 12वीं विज्ञान में औसत 50 प्रतिशत तथा फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में भी 50 प्रतिशत प्राप्तांक होना जरूरी है. परीक्षा का परिणाम 16 जून को घोषित होगा. पढ़ाई 5 जुलाई को शुरू होगी.
Allen Kota: प्रश्नपत्र का प्रारूप
प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पी प्रश्न का होगा, कुल 120 प्रश्न दिये जायेंगे, जो 12वीं विज्ञान परीक्षा पर ही आधारित होंगे. इनमें से 100 प्रश्न करने होंगे. भौतिक विज्ञान में 30 में से 25, केमिस्ट्री में 30 में से 25 तथा जीव विज्ञान में 60 में से कोई 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट के स्टडी सेंटर्स पर आवेदन फार्म कर सकते हैं. अधिक जानकारी www.allen.ac.in अथवा lnmpnyas.org से ली जा सकती है.