BBA Course: BBA यानि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यह तीन साल का अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो कि 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है. जो छात्र बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए कराया बनाना चाहते हैं वो बीबीए कोर्स 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं. यह कोर्स सबसे अच्छे यूजी प्रोग्राम में से एक है. कुछ जगहों पर बीबीए और एमबीए मिलाकर 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स भी होता है.
BBA Course Eligibility: कौन कर सकता है बिजनेस की पढ़ाई ?
बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को 12वीं पास होना जरूरी है. किसी भी स्ट्रीम से यानि साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स के छात्र ये कोर्स कर सकते हैं. ज्यादातर कॉलेजों में 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स चाहिए, कुछ में 60% भी मांगे जाते हैं. कुछ कॉलेजों में एडमिशन के लिए कम से कम 17 साल की उम्र होनी चाहिए. आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे CBSE, ICSE, या स्टेट बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. कुछ बड़े कॉलेज में 60% मार्क्स भी मांगे जा सकते हैं.
How to Apply for BBA: आवेदन कैसे करें
कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरें.12वीं की मार्कशीट, फोटो, और बाकी जरूरी कागजात जमा करें. अगर एंट्रेंस एग्जाम है, तो उसे पास करें और काउंसलिंग में हिस्सा लें.
BBA Course Purpose: बीबीए डिग्री का उद्देश्य
बीबीए कोर्स का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक अवधारणाओं की अच्छी समझ प्रदान करना है. खासकर उन छात्रों के लिए जो कॉर्पोरेट जगत में अपना करियर शुरू करने में रुचि रखते हैं. ये कोर्स मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर और बिजनेस की बुनियादी जानकारी देता है. इस प्रोग्राम में छात्रों को लीडरशिप, प्लानिंग और डिसीजन लेने जैसे स्किल्स सिखाए जाते हैं, जो बिजनेस में जरूरी हैं. बीबीए के बाद आप जॉब शुरू कर सकते हैं या एमबीए जैसे कोर्स के लिए तैयार हो सकते हैं.
बीबीए (BBA) कोर्स में एडमिशन के लिए कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. इनमें से कुछ परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की हैं, तो कुछ राज्य या विश्वविद्यालय स्तर की हैं. कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं नीचे बताए गए हैं:-
- सीयूईटी (CUET UG)
- आईपीयू सीईटी (IPU CET)
- एसईटी (SET)
- डीयू जेएटी (DU JAT)
- यूजीएटी (UGAT)
Details of BBA course: बीबीए की पूरी जानकारी
बीबीए एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो बिजनेस मैनेजमेंट के बेसिक और एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स सिखाता है. इसमें बिजनेस ऑपरेशंस, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स (HR), और मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं. यह कोर्स छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया के लिए तैयार करता है और आगे एमबीए (MBA) करने की नींव रखता है.
Best College for BBA: बीबीए के लिए बेस्ट कॉलेज
BBA (बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स के लिए भारत में कई अच्छे कॉलेज हैं. कुछ बेस्ट कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं-
- शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (दिल्ली)
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (पुणे)
- नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (मुंबई)
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बैंगलोर)
- लोयोला कॉलेज (चेन्नई).
बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स आज के समय में युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है. यह कोर्स न केवल बिजनेस और मैनेजमेंट की बुनियादी समझ प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को प्रोफेशनल स्किल्स जैसे लीडरशिप, कम्युनिकेशन, और डिसीजन मेकिंग में भी बेहतारिन बनाता है.
ये भी पढ़ें: Best Career Option: डी फार्मेसी छात्रों के लिए नई राह, जानें एडमिशन से लेकर कमाई तक
बीबीए करने के बाद छात्रों के सामने एमबीए, स्टार्टअप, या विभिन्न इंडस्ट्रीज में जॉब के ढेरों अवसर खुलते हैं. यह कोर्स उन लोगों के लिए खास है जो बिजनेस की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. अगर आप मेहनत और लगन के साथ इस कोर्स को पूरा करते हैं, तो यह आपको एक सफल और आत्मनिर्भर करियर की ओर ले जा सकता है.
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत