BEd vs BTC 2025: कोर्स के बारे में
BEd कोर्स 4 साल (कुछ जगहों पर 2-साल) का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसमें पेडागॉजी, मनोविज्ञान, सिलेबस बनाने आदि विषय पढ़ाए जाते हैं. यह माध्यमिक (कक्षा 6–12) शिक्षक बनने के लिए मान्यता प्राप्त माना जाता है.
BTC/DElEd दो साल का डिप्लोमा, विशेषकर प्राथमिक स्तर (कक्षा 1–5) के शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है. इसमें एकेडमिक स्किल, क्लाॅस मैनेजमेंट और बच्चों के विकास संबंधी विषय शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें- DU College Hostel vs PG 2025: DU में हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है? जानें हॉस्टल या PG में बेस्ट ऑप्शन
BEd vs BTC 2025: वेतन और नौकरी की मांग
BTC धारकों का शुरुआती वेतन लगभग 2 से 4 लाख प्रति वर्ष माना जाता है, वहीं BEd के बाद TGT/PGT शिक्षकों का वेतन थोड़ा बेहतर होता है. UP में BTC को लेकर रुचि बढ़ गई, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए अब सिर्फ बीटीसी उम्मीदवार पात्र हैं. हालांकि अन्य राज्यों में उम्मीदवारों को योग्यता देखनी होगी.
इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!
BEd vs BTC 2025: क्या है सही?
BEd और BTC/DElEd में दोनों का अपना महत्व और स्कोप है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए BTC/DElEd का रुख हो रहा है जबकि माध्यमिक शिक्षण में BEd बेहतर और आवश्यक विकल्प है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि नौकरी की संभावनाएं, वेतन और करियर में आगे बढ़ने को ध्यान में रखकर ही निर्णय लें.