BEd vs BTC 2025: बीएड या बीटीसी में क्या है अंतर? Government Teacher बनने के लिए ये बेहतर विकल्प

2025 में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि BEd या BTC में से कौन सा कोर्स बेहतर है? अगर आप भी टीचर बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो यहां विस्तार से समझें कि किसका ज्यादा स्कोप है और क्या कोर्स आपके लिए बेहतर है.

By Shubham | July 12, 2025 11:02 AM
an image

BEd vs BTC 2025 in Hindi: 2025 में शिक्षक बनने की राह पर प्रमुख विकल्प BEd (Bachelor of Education) और BTC/DElEd (Basic Training Certificate या Diploma in Elementary Education) हैं. हर राज्य में टीचर के लिए वैकेंसी निकाली जाती हैं और अगर आप भी सरकारी टीचर बनकर अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो इस लेख में समझें कि BEd vs BTC 2025 में क्या अंतर है व शिक्षा जगत में कौन बेहतर अवसर देता है.

BEd vs BTC 2025: कोर्स के बारे में

BEd कोर्स 4 साल (कुछ जगहों पर 2-साल) का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसमें पेडागॉजी, मनोविज्ञान, सिलेबस बनाने आदि विषय पढ़ाए जाते हैं. यह माध्यमिक (कक्षा 6–12) शिक्षक बनने के लिए मान्यता प्राप्त माना जाता है.

BTC/DElEd दो साल का डिप्लोमा, विशेषकर प्राथमिक स्तर (कक्षा 1–5) के शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है. इसमें एकेडमिक स्किल, क्लाॅस मैनेजमेंट और बच्चों के विकास संबंधी विषय शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- DU College Hostel vs PG 2025: DU में हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है? जानें हॉस्टल या PG में बेस्ट ऑप्शन

BEd vs BTC 2025: वेतन और नौकरी की मांग

BTC धारकों का शुरुआती वेतन लगभग 2 से 4 लाख प्रति वर्ष माना जाता है, वहीं BEd के बाद TGT/PGT शिक्षकों का वेतन थोड़ा बेहतर होता है. UP में BTC को लेकर रुचि बढ़ गई, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए अब सिर्फ बीटीसी उम्मीदवार पात्र हैं. हालांकि अन्य राज्यों में उम्मीदवारों को योग्यता देखनी होगी.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

BEd vs BTC 2025: क्या है सही?

BEd और BTC/DElEd में दोनों का अपना महत्व और स्कोप है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए BTC/DElEd का रुख हो रहा है जबकि माध्यमिक शिक्षण में BEd बेहतर और आवश्यक विकल्प है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि नौकरी की संभावनाएं, वेतन और करियर में आगे बढ़ने को ध्यान में रखकर ही निर्णय लें.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version