Best Course After 12th 2025: 12वीं के बाद किस कोर्स में High Salary? ये List देखी तो बन सकते हैं करोड़पति!

12वीं के बाद सही कोर्स चुनना करियर की दिशा तय करता है. अगर आप हाई सैलरी और चमकदार भविष्य चाहते हैं तो ये कोर्स आपकी जिंदगी बदल सकते हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, डेटा साइंस और मैनेजमेंट जैसे कोर्स साल 2025 में टॉप ट्रेंड में हैं. देखें Best Course After 12th 2025 और अपना भविष्य बेहतर बनाएं.

By Shubham | July 28, 2025 9:05 PM
an image

Best Course After 12th 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद कन्फ्यूज हैं कि कौन-सा कोर्स चुनें…जिससे भविष्य सुनहरा हो और अच्छी सैलरी मिले तो अब चिंता छोड़ दीजिए. आज की दुनिया में सही कोर्स का चुनाव ही करियर की असली शुरुआत है. अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे आपको हाई सैलरी और बेहतर लाइफस्टाइल हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां आपके लिए ऐसे कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं जो 12वीं के बाद 2025 में सबसे ज्यादा डिमांड में हैं और जिनसे मिलती है जबरदस्त सैलरी. यहां देखें Best Course After 12th 2025 की लिस्ट विस्तार से.

12वीं के बाद टॉप कोर्स (Best Course After 12th 2025)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, 12वीं के बाद टॉप कोर्स (High Salary Courses After 12th 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्सस्ट्रीमअनुमानित शुरुआती सैलरी (प्रति वर्ष-INR)टॉप कॉलेज/संस्थान
BTech (Engineering)पीसीएम (PCM)6 से 12 लाखIITs, NITs, BITS
MBBS (Medical)पीसीबी (PCB)8 से 15 लाखAIIMS, AFMC, JIPMER
BBA + MBA (Integrated)काॅमर्स (Commerce)7 से 12 लाखIIM Indore, NMIMS, IIFT
BCA + MCAPCM/Commerce5 से 10 लाखChrist University, IPU
Law (BA LLB/BBA LLB)कोई भी स्ट्रीम6 से 10 लाखNLU, DU, Symbiosis Law School
BDes (Design)कोई भी स्ट्रीम5 से 9 लाखNID, NIFT, IIT Bombay
Bachelor in Hotel Management (BHM)कोई भी स्ट्रीम4 से 8 लाखIHM, IIHM, Oberoi STEP
Bachelor of Pharmacy (BPharm)PCB4 से 7 लाखJamia Hamdard, BITS Pilani
BSc in Computer Science/ITPCM5 से 9 लाखDelhi University, BHU
Bachelor in Data Science & AIपीसीएम-सीएस (PCM/CS)6 से 14 लाखIIIT Hyderabad, IIT Madras

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी, इस College की इतनी है CUTOFF

Best Course After 12th 2025: सही कोर्स कैसे चुनें?

  • सबसे पहले अपनी इंट्रेस्ट फील्ड देखें और स्किल्स के अनुसार कोर्स चुनें
  • जॉब मार्केट में उस कोर्स की डिमांड देखें
  • कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड जरूर चेक करें
  • फ्यूचर स्कोप और ग्रोथ ऑप्शन पर ध्यान दें.

Best Course After 12th 2025: क्या करें छात्र?

12वीं के बाद सही कोर्स का चुनाव ही भविष्य की दिशा तय करता है. अगर आप हाई सैलरी जॉब और सक्सेसफुल करियर चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए कोर्सेज को गंभीरता से देखें. इनमें से किसी एक कोर्स में एडमिशन लेकर आप भी अपने सपनों को पंख दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: सेकंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट के बाद Admission की होड़, Top कॉलेज में सीट कैसे मिलेगी?

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version