बीएससी डेटा साइंस (B.Sc Data Science)
इस कोर्स की आज के समय में जबरदस्त डिमांड है. इसमें मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस और प्रोग्रामिंग की पढ़ाई होती है. कोर्स खत्म होने के बाद आप डेटा एनालिस्ट या डेटा साइंटिस्ट बन सकते हैं, और लाखों की सैलरी कमा सकते हैं.
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc Bio Technology)
अगर आपने बायोलॉजी ली थी, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कोर्स के बाद आप रिसर्च या फार्मा इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं.
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
डिजाइनिंग में रुचि है तो आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री करें. इसमें इमारतों की डिजाइन, निर्माण की तकनीक और स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है. आप आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर या प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं.
बीएससी पर्यावरण विज्ञान (B.Sc. Environmental Science)
पर्यावरण को लेकर सजग हैं? यह कोर्स आपको क्लाइमेट चेंज, बायोडाइवर्सिटी और प्रदूषण जैसे विषयों में एक्सपर्ट बना सकता है. कोर्स के बाद आप पर्यावरण सलाहकार या नीति निर्माता बन सकते हैं.
बीएससी नॉटिकल साइंस (BSc Nautical Science)
समुद्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए यह कोर्स है. इसमें शिपिंग, नेविगेशन और समुद्री कानून की जानकारी दी जाती है. कोर्स पूरा करने के बाद मर्चेंट नेवी में शानदार अवसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: मेहनत से बदली तकदीर, बगैर कोचिंग UPSC क्लियर कर किसान की बेटी बनी IAS
यह भी पढ़ें- Success Story: कोचिंग का झंझट न लाखों की फीस, UPSC में 45वीं रैंक, ऐसे IAS बनीं श्रद्धा