Best Courses After 12th PCM: मैथ से पास की है 12वीं तो इन कोर्स का है बेस्ट ऑप्शन, मिलती है High Salary
Best Courses After 12th PCM: अगर आपने 12वीं PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पास की है तो आपके पास कई करियर ऑप्शन हैं. अब सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि डाटा साइंस, डिफेंस, डिजाइन और लॉ जैसे फील्ड में भी बेहतरीन मौके हैं. ये कोर्सेज आपको हाई सैलरी और अच्छा भविष्य दे सकते हैं.
By Shubham | June 13, 2025 9:50 AM
Best Courses After 12th PCM: अगर आपने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) लिया था और अब सोच रहे हैं कि आगे कौन-सा कोर्स करें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज के समय में PCM स्टूडेंट्स के पास सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि और भी कई बेहतरीन करियर ऑप्शन होते हैं. आप टेक्नोलॉजी, डिफेंस, रिसर्च, डिजाइन, लॉ और डाटा साइंस जैसे फील्ड में करियर बना सकते हैं. यहां आपके लिए 12वीं पीसीएम के बाद कुछ बेस्ट कोर्स (Best Courses After 12th PCM) की जानकारी दी जा रही है.
12वीं PCM के बाद बेस्ट कोर्स (Best Courses After 12th PCM)
12वीं PCM के बाद बेस्ट कोर्स (Best Courses After 12th PCM) इस प्रकार है-
कोर्स
जानकारी
B.Tech / B.E. (इंजीनियरिंग)
कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल जैसी ब्रांच में कर सकते हैं. JEE से एडमिशन मिलता है.
NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी)
आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का मौका. UPSC NDA एग्जाम देना होता है.
B.Sc. (कंप्यूटर साइंस / डेटा साइंस)
IT और डाटा से जुड़ा फील्ड है, जिसमें स्कोप और सैलरी दोनों अच्छी है.
B.Des (बैचलर ऑफ डिजाइन)
गेम डिज़ाइन, प्रोडक्ट डिजाइन या UI/UX जैसे कोर्स कर सकते हैं. UCEED/NID एग्जाम होता है.
B.Arch (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
बिल्डिंग डिज़ाइन और प्लानिंग से जुड़ा कोर्स है. NATA या JEE Paper 2 से एडमिशन होता है.
Merchant Navy कोर्स
समुद्र में काम करने का रोमांचक मौका. हाई सैलरी और एडवेंचर दोनों मिलते हैं.
BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से जुड़े करियर की शुरुआत का अच्छा कोर्स.
Integrated Law (B.Tech + LLB)
टेक्नोलॉजी और कानून का कॉम्बिनेशन. साइबर लॉ और IPR में स्कोप है.
B.Stat / B.Math (ISI / CMI)
मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में रुचि रखने वालों के लिए बेस्ट करियर. बहुत हाई सैलरी मिलती है.
Pilot Training / Commercial Pilot License (CPL)
एविएशन इंडस्ट्री में करियर का शानदार मौका. DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से करें.
इंजीनियरिंग के अलावा भी हैं ऑप्शन (Best Courses After 12th PCM)
अगर आप PCM स्टूडेंट हैं, तो आपके पास सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि कई और भी बेहतरीन करियर विकल्प हैं. आपको अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार कोर्स चुनना चाहिए. सही कोर्स से ही भविष्य को नई दिशा मिलती है. 12वीं पीसीएम के बाद सरकारी नौकरी के ऑप्शन भी मिलते हैं.