BTech Admission 2025: IIT, NIT और IIIT के लिए JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट इस दिन, ऐसा रहेगा प्रोसेस
BTech Admission 2025 के लिए JoSAA ने पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट की तारीख जारी कर दी है. यह लिस्ट छात्रों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर बनाई जाएगी और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी. मॉक लिस्ट का मकसद छात्रों को उनकी चॉइस सुधारने का मौका देना है. इसके बाद असली सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी.
By Shubham | June 9, 2025 8:17 AM
BTech Admission 2025: JoSAA (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) ने काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस काउंसलिंग के माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI में एडमिशन दिया जाएगा. मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट के जरिए छात्र अपनी चॉइस भरने की रणनीति तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं (BTech Admission 2025) के लिए पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें.
मॉक सीट अलॉटमेंट कब और कैसे होगा? (BTech Admission 2025)
पहली मॉक लिस्ट: 9 जून को दोपहर 2 बजे, जो छात्रों के 8 जून तक के भरे विकल्पों पर आधारित होगी.
दूसरी मॉक लिस्ट: 11 जून को दोपहर 12:30 बजे.
छात्र अपनी पसंदों को इसी आधार पर लॉक कर सकते हैं.
अंतिम तारीख और जरूरी प्रक्रिया (JoSAA Counselling 2025)
12 जून, शाम 5 बजे: चॉइस भरने और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख.
13 जून: JoSAA डाटा का मिलान और वेरिफिकेशन करेगा.
14 जून, सुबह 10 बजे: पहला असली सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.