JPSC Success Story: यहां से शुरू हुआ सफर
सुदीती मूल रूप से धनबाद के जेसी मालिक रोड की रहने वाली हैं. उनके पिता सुनील कुमार सिन्हा धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं और मां सुमन सिन्हा एक गृहिणी हैं.
- 10वीं की पढ़ाई – कार्मेल स्कूल, धनबाद
- 12वीं की पढ़ाई – दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS)
- स्नातक – दिल्ली विश्वविद्यालय से 2019 में इलेक्ट्रॉनिक्स में
- कानून (LLB) – 2024 में पूरी की.
यह भी पढ़ें- JPSC Success Story: दूसरे प्रयास में रच दिया इतिहास, अब DSP बन कानून की जिम्मेदारी संभालेंगे बाघमारा के विवेक चौधरी
JPSC सफलता की कहानी (Success Story in Hindi)
सुदीती ने जेपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में मेंस तक का सफर तय किया था लेकिन सफलता दूसरे प्रयास में मिली. इस बार उन्होंने राज्य स्तर पर 111वीं रैंक हासिल कर सभी को चौंका दिया. यह सफर आसान नहीं था. कड़ी मेहनत, निरंतर पढ़ाई और सही मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने हर समय उनका मनोबल बढ़ाया और सपनों को उड़ान दी.
दूसरों के लिए बन गईं प्रेरणा (JPSC Success Story)
सुदीती की सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से आकर बड़े सपने देखते हैं. उनके अनुसार, अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और परिवार का साथ मिले, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं होता.
यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th 2025: High सैलरी की सरकारी JOB ऐसे पाएं, 12वीं के बाद इन विभागों में नौकरी
यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: 12वीं के बाद ये ऑनलाइन Courses दिलाएंगे लाखों की Salary, यहां से दें सपनों को उड़ान