12वीं के बाद टॉप 10 Online Courses कौन से हैं? लाखों में होती है Salary

Free Online Courses After 12th 2025: 12वीं के बाद सरकारी सर्टिफिकेट वाले फ्री ऑनलाइन कोर्स करियर की शानदार शुरुआत का मौका देते हैं. डिजिटल मार्केटिंग से लेकर AI तक, ये कोर्स युवाओं को स्किल्स और सर्टिफिकेशन दोनों देते हैं और यह फ्री हैं. जानिए टॉप 10 कोर्स 2025 के लिए.

By Shubham | August 2, 2025 2:10 PM
an image

Free Online Courses After 12th 2025: आज के समय में 12वीं के बाद करियर की शुरुआत करने के कई विकल्प मौजूद हैं. अगर आप आगे की पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसे कोर्स करना चाहते हैं जो फ्री हों और सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलें तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इन कोर्स के बाद आपकी शुरुआती सैलरी लाखों में हो सकती है. इस लेख मे आपको टॉप 10 फ्री ऑनलाइन कोर्सेज (Free Online Courses After 12th 2025) बताए जा रहे हैं जिनसे आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.

12वीं के बाद टॉप 10 Online Courses कौन से हैं?

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, 12वीं के बाद टाॅप ऑनलाइन कोर्स (Free Online Courses After 12th 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) – Google & NASSCOM

गूगल और NASSCOM मिलकर डिजिटल मार्केटिंग का फ्री कोर्स ऑफर करते हैं. इसमें SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. सर्टिफिकेट भी Govt. मान्यता प्राप्त होता है.

AI For India (Free Online Courses After 12th 2025)

यह कोर्स खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर चाहने वालों के लिए है. इसमें मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और Python का बेसिक नॉलेज दिया जाता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर – NIELIT

NIELIT (Govt. of India) द्वारा यह कोर्स फ्री में कराया जाता है. इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और डाटा एंट्री से जुड़े स्किल्स मिलते हैं.

वेब डेवलपमेंट – SWAYAM Portal

SWAYAM भारत सरकार का पोर्टल है, जहां IITs और NPTEL जैसे संस्थान फ्री वेब डेवलपमेंट कोर्स ऑफर करते हैं.

एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट – Google Developers

गूगल का यह फ्री कोर्स खासकर कोडिंग सीखने वालों के लिए है. इसमें XML और Java/ Kotlin बेसिक्स सिखाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- 1000000 तक Salary के लिए ये हैं Best Course, Google और Meta दे रहे जाॅब ऑफर | Best Courses After 12th 2025

Communication Skills – British Council & MyGov

यह कोर्स भारत सरकार की साझेदारी में चलता है, जहां English बोलने, समझने और प्रेजेंटेशन स्किल्स सिखाई जाती हैं.

Entrepreneurship – MSME Ministry

MSME मंत्रालय द्वारा यह फ्री कोर्स छात्रों को बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी देता है. इसमें आइडिया से लेकर मार्केटिंग तक सब सिखाया जाता है.

Basics of Cyber Security – NPTEL

यह कोर्स साइबर सिक्योरिटी के शुरुआती स्तर की जानकारी देता है. जो छात्र Ethical Hacking या Cyber Law में रुचि रखते हैं उनके लिए उपयोगी है.

Artificial Intelligence – IIT Madras (via NPTEL)

IIT मद्रास द्वारा संचालित यह फ्री AI कोर्स युवाओं को हाई-लेवल तकनीकी ज्ञान देता है और इसका सर्टिफिकेट काफी वैल्यू रखता है.

Excel for Beginners – Spoken Tutorial (IIT Bombay)

Excel सिखने का यह फ्री कोर्स IIT बॉम्बे द्वारा संचालित Spoken Tutorial प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस कोर्स करने के बाद आपको बड़ी टेक कंपनियों में जाॅब मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- UP TGT PGT Exam Date 2025 OUT: कब होंगे यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम? पूरी जानकारी यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version