Google CEO Tips: छात्र गांठ बांध लें सुंदर पिचाई की 5 बातें, हर एग्जाम में होंगे टॉपर

Google CEO Tips: बेहद साधारण परिवार से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का CEO बनना कोई आम बात नहीं है. सुंदर पिचाई एक भारतीय-अमेरिकी टेक्नोलॉजी लीडर हैं, जो वर्तमान में गूगल और इसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं. वो अपनी मेहनत, सरलता और दूरदृष्टि से लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं.

By Ravi Mallick | June 26, 2025 1:00 PM
an image

Google CEO Tips: सुंदर पिचाई का नाम आज दुनिया के सबसे सफल और प्रेरणादायक लोगों में गिना जाता है. एक साधारण भारतीय परिवार से निकलकर Google और Alphabet जैसी बड़ी कंपनियों के CEO बनने तक का उनका सफर हर युवा के लिए मिसाल है. उनकी सोच और जीवनशैली से कई ऐसी बातें सीखी जा सकती हैं जो छात्रों के जीवन और करियर को नई दिशा दे सकती हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सुंदर पिचाई द्वारा बताए गए पांच बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Google CEO Tips: छोटे शहर से भी बड़े सपने देखो

सुंदर पिचाई का जन्म चेन्नई (तमिलनाडु) के एक सामान्य परिवार में हुआ था. उनके पास ना तो स्मार्टफोन था, ना कंप्यूटर और ना ही कोई बड़ी सुविधा. इसके बावजूद उन्होंने बड़े सपने देखे और उन्हें साकार किया. इससे सीख मिलती है कि आप किसी छोटे शहर से हैं या साधारण परिवार से, इसका आपके सपनों पर कोई असर नहीं पड़ता.

मेहनत का कोई विकल्प नहीं

Google CEO सुंदर पिचाई का मानना है कि सफलता पाने के लिए मेहनत सबसे जरूरी चीज है. उन्होंने पढ़ाई के दिनों में दिन-रात एक कर दिया. IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की, फिर अमेरिका जाकर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. उन्होंने हर कदम पर मेहनत को अपना मंत्र बनाया.

नकारात्मकता से दूरी बनाएं

पिचाई कहते हैं कि अगर आप जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो नकारात्मक सोच और लोगों से दूरी बनानी होगी. आलोचना से घबराने की बजाय, उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. यही बात उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी मजबूत बनाए रखती है.

खुद पर विश्वास

पिचाई के अनुसार खुद पर भरोसा होना बहुत जरूरी है. कई बार आपको लगेगा कि रास्ता कठिन है, लेकिन अगर आप खुद पर विश्वास करेंगे तो हर मुश्किल आसान हो जाएगी. सुंदर पिचाई हाल ही में AI Tools से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए थे. उन्होंने आने वाले एजुकेशन कल्चर को लेकर जानकारी साझा की.

सीखना कभी नहीं रुकना

सुंदर पिचाई आज भी खुद को एक छात्र मानते हैं. वह कहते हैं कि सीखना कभी नहीं रुकना चाहिए. चाहे आप कितने भी सफल क्यों न हो जाएं, अगर आप सीखना बंद कर देंगे, तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इन 5 बातों को अगर छात्र जीवन में अपना लिया जाए, तो न सिर्फ सफलता मिल सकती है, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बना जा सकता है.

Job Placement 2025: पिछड़ गया कंप्यूटर साइंस, IIIT में BTech के इस ब्रांच में 1.45 करोड़ का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version