झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल
Google Girl From Jharkhand: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में नौकरी पाना लगभग हर छात्र का सपना होता है. पिछले कुछ सालों से Google के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट पहली पसंद बन चुके हैं. इनमें से एक नाम अवनी जैन का भी सामने आया है. अवनी ने झारखंड के कॉलेज से पढ़ाई करके गूगल में लाखों का प्लेसमेंट पाया है.
By Ravi Mallick | July 27, 2025 12:40 PM
Google Girl From Jharkhand: गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनी में नौकरी पाना लाखों छात्रों का सपना होता है. ऐसे में अगर कोई छात्र बिना किसी बड़े शहर के टॉप ब्रांडेड कॉलेज से पढ़े, केवल अपनी मेहनत और स्किल्स के दम पर Google तक पहुंच जाए, तो वह कहानी वाकई प्रेरणादायक बन जाती है. ऐसी ही कहानी है अवनी जैन की, जिन्होंने झारखंड के एक कॉलेज से पढ़ाई की और फिर सीधे गूगल जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर चयनित हुईं. ऐसे में उन्हें Google Girl कहना गलत नहीं होगा. आइए उनके सफर को करीब से जानते हैं
Google Girl From Jharkhand: कौन हैं अवनी जैन?
अवनी जैन मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग इंदौर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल से पूरी की. अवनी बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं और टेक्नोलॉजी में गहरी रुचि रखती थीं. साल 2021 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया.
IIT ISM Dhanbad से पढ़ाई
अवनी को 12वीं के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद (IIT ISM Dhanbad) में ए़मिशन मिला. उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. अवनी ने इसी साल इंजीनियरिंग पूरी की है.
इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में अवनी को गूगल में इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका मिला. यह उनकी तकनीकी दक्षता, प्रोजेक्ट्स और कोडिंग स्किल्स का परिणाम था. गूगल में इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिससे उनकी प्रोफेशनल समझ और आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई.
मेंटर के रूप में काम किया
जैसे ही अवनी ने अपना बीटेक पूरा किया, उन्हें गूगल से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब ऑफर मिल गई. यह ऑफर लाखों के पैकेज का था, जो किसी भी फ्रेशर इंजीनियर के लिए सपने जैसा होता है. गूगल जैसी कंपनी में सीधे सेलेक्शन मिलना आसान नहीं होता, लेकिन अवनी ने कोडिंग स्किल्स, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिद्म, और सिस्टम डिजाइन जैसे विषयों में मजबूत पकड़ बना रखी थी.
इंटर्नशिप के अनुभव के बाद अवनी ने CodeISM नामक टेक्निकल कम्युनिटी में मेंटर के रूप में काम किया. यहां वे जूनियर छात्रों को कोडिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और इंटरव्यू प्रिपरेशन में गाइड करती थीं. इससे उनकी लीडरशिप क्वालिटीज और टीमवर्क स्किल्स में सुधार हुआ, जो प्लेसमेंट के समय उनके काफी काम आया.
Google में मिला प्लेसमेंट
उनके इंटरव्यू राउंड्स में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार Google ने उन्हें अपने ग्लोबल टीम का हिस्सा बना लिया. अवनी की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत लगातार की जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
इन स्किल्स को बताया बेस्ट
गूगल में चयन के बाद जब अवनी से उनकी सफलता का राज पूछा गया, तो उन्होंने कुछ खास स्किल्स पर जोर दिया:-