High Salary Jobs 2025: IAS या IPS ही नहीं, ये भी हैं हाई सैलरी वाली जाॅब्स, करियर ग्रोथ देख दौड़ पड़ते हैं लोग!

High Salary Jobs 2025: 2025 में हाई सैलरी सरकारी नौकरियों की दौड़ सिर्फ IAS या IPS तक सीमित नहीं रही. अब PWD इंजीनियर, डिफेंस अफसर, डेटा साइंटिस्ट और PSU बैंक अधिकारी भी ₹1 लाख+ सैलरी और बेहतरीन प्रमोशन के विकल्प दे रहे हैं. जानिए किन सरकारी जॉब्स में है ग्रोथ, पैसा और सम्मान.

By Shubham | June 13, 2025 7:07 AM
an image

High Salary Jobs 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए कई बेस्ट जाॅब ऑप्शन हैं. शानदार सैलरी के साथ सुरक्षित भविष्य की तलाश कर रहे हैं तो वर्तमान में कई जाॅब्स ऐसी हैं जिससे आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. सरकारी नौकरियों में अब न सिर्फ स्थिरता है बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसी हाई सैलरी और बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं. इन जाॅब्स में सिर्फ IAS और IPS ही नहीं बल्कि अन्य कई जाॅब प्रोफाइल हैं जिनके लिए लाखों लोग हर वर्ष प्रयास करते हैं. आइए जानते हैं High Salary Jobs 2025 के बारे में विस्तार से.

टाॅप हाई सैलरी वाली जाॅब्स (High Salary Jobs 2025)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर टाॅप हाई सैलरी वाली जाॅब्स (High Salary Jobs 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

प्रोफाइलअनुमानित सैलरी (INR प्रति माह)जॉब प्रोफाइल
IAS अधिकारी56,100 – 2,50,000प्रशासनिक काम, नीतियों पर काम करना
IPS अधिकारी56,100 – 2,20,000कानून व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा
IFS (Foreign Service)56,100 – 2,25,000विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व
Indian Forest Service (IFS)56,100 – 2,25,000वन और पर्यावरण संरक्षण
बैंक मैनेजर (PSU बैंक)45,000 – 1,50,000बैंक संचालन, ग्राहक सेवा
रेलवे अधिकारी50,000 – 2,00,000रेलवे संचालन, परियोजना प्रबंधन
आर्मी/नेवी/एयरफोर्स अधिकारी56,100 – 2,25,000देश की रक्षा, रणनीति, नेतृत्व
डेटा साइंटिस्ट / IT ऑफिसर50,000 – 1,50,000डेटा एनालिसिस, साइबर सुरक्षा
SBI क्लर्क/ऑफिसर30,000 – 1,20,000बैंकिंग सेवाएं, ग्राहक सहायता
PWD / सरकारी इंजीनियर45,000 – 1,50,000निर्माण कार्य, सरकारी प्रोजेक्ट्स की देखरेख

क्यों चुनें सरकारी नौकरी 2025 में? (High Salary Jobs 2025)

  • स्थिर आय और पेंशन
  • करियर ग्रोथ और प्रमोशन
  • मेडिकल, ग्रैच्युटी, हाउस रेंट जैसी सुविधाएं.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: IIT या NIT नहीं, फिर भी Google और Amazon में प्लेसमेंट, High Salary का रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप!

यह भी पढ़ें- BSc AI vs BTech AI: कौन सा Artificial Intelligence Course सबसे अच्छा है? ऐसे मिलेगी करियर को रफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version