IPS Arrested CM: भारत में कई ऐसे अधिकारी हैं जो अपने ईमानदार और निडर फैसलों के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक हैं आईपीएस डी रूपा. उन्होंने अपने काम से कई बार देश का ध्यान खींचा है. सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार (IPS Arrested CM) कर सभी को हैरान कर दिया था. आइए उनके सफलता और IPS करियर पर एक नजर डालते हैं.
Who is IPS D Roopa: कौन हैं आईपीएस डी रूपा?
आईपीएस डी रूपा मूलरूप से कर्नाटक की रहने वाली डी रूपा ने अपनी पढ़ाई कर्नाटक में की. उन्होंने कुवेम्पु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और पढ़ाई में इतनी अच्छी थीं कि उन्हें गोल्ड मेडल मिला. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.
सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक
कॉलेज खत्म होते ही डी रूपा ने सिविल सर्विस की परीक्षा दी. साल 2000 में UPSC की परीक्षा में उन्होंने 43वीं रैंक हासिल की. फिर उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग ली, जिसमें उन्हें पांचवीं रैंक मिली. आईपीएस बनने के बाद रूपा को देश के कई हिस्सों में काम करने का मौका मिला.
40 बार ट्रांसफर
आईपीएस डी रूपा करियर को करीब से देखें तो उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में ड्यूटी की. 20 साल के करियर में उनका लगभग 40 बार ट्रांसफर हुआ. इसका मतलब है कि उन्होंने हमेशा बिना किसी डर के ईमानदारी से काम किया.
IPS Arrested CM: मुख्यमंत्री को किया गिरफ्तार
IPS Officer डी रूपा सबसे ज्यादा इस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था. साल 2007 में उन्होंने मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर की गई थी. एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना आसान नहीं होता, लेकिन डी रूपा ने अपना फर्ज निभाया और कानून का पालन किया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
डी रूपा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने अनुभव, तस्वीरें और बातें लोगों से शेयर करती हैं. इससे कई युवा सिविल सर्विस के लिए प्रेरित होते हैं. उनकी बहन रोहिणी दिवाकर भी एक सरकारी अफसर हैं और इनकम टैक्स विभाग में जॉइंट कमिश्नर हैं. डी रूपा ने कुछ विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग भी की है.
यह भी पढ़ें: लड़की बनकर की मीठी बातें, मिलने बुलाया और दबोच लिया, यंग IPS का फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन
नोट: आईपीएस डी रूपा की जर्नी UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को शिक्षा और ट्रेनिंग के उद्देश्य से तैयार की गई है. आर्टिकल में दी गई जानकारी IPS D Roopa के इंटरव्यू से ली गई है.
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत