Jharkhand Girl in Google: झारखंड में एक कॉलेज ऐसा है जहां के कई छात्र Google और Microsoft में प्लसमेंट पाकर लाखों का पैकेज उठा रहे हैं. इन्हीं स्टूडेंट्स में एक नाम अमृता कुमारी का है. अमृता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. एक छोटे से शहर से निकलकर Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने (Jharkhand Girl in Google) का उनका सफर काफी रोचक रहा है. आइए इस सफर पर एक नजर डालते हैं.
Jharkhand Girl in Google: कौन हैं अमृता कुमारी?
अमृता कुमारी एक टैलेंटेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो गूगल में काम कर रही हैं. उनके पास कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी (Computer Science and Technology) में गहरी समझ हैं. अमृता ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा स्ट्रक्चर, और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं. उनकी मेहनत, टेक्नोलॉजी, कौशल और प्रॉब्लम को सॉल्व करने की एबिलिटी ने उन्हें गूगल जैसी टॉप कंपनी में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. वह नई तकनीकों को सीखने और उन्हें लागू करने में हमेशा उत्साहित रहती हैं.
Amrita Kumari Education: अमृता कुमारी की पढ़ाई
अमृता कुमारी, जमशेदपुर (झारखंड) की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई NIT जमशेदपुर से की है. एनआईटी जमशेदपुर से उन्होंने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (BTech ECE) की डिग्री ली है.
पढ़ाई के दौरान उन्होंने Amazon और Zeta जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की थी. इसके बाद उन्होंने BNY Mellon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया और वर्तमान में वह Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
Amrita Kumari Work Experience: अमृता कुमारी के अनुभव
अमृता कुमारी ने साल 2022 में Microsoft Engage में एक मेंटी के रूप में काम किया. इसके बाद वह तेलंगाना गईं, जहां उन्होंने Amazon में SDE इंटर्न के रूप में इंटर्नशिप की. फिर वह कर्नाटक चली गईं और Zeta में एक और SDE इंटर्नशिप की. इसके बाद उन्होंने अगली इंटर्नशिप के लिए महाराष्ट्र में BNY (Bank of New York Mellon) में SDE इंटर्न के रूप में काम किया.
जॉब से पहले अमृता ने Codess Cafe में भी एक मेंटी के तौर पर काम किया. इसके बाद वो फुलटाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर Google में काम कर रही हैं. LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, अमृता कुमारी अक्टूबर 2024 से गूगल में जॉब कर रही हैं.
अमृता कुमारी की स्किल्स
अमृता कुमारी ने अपनी LinkedIn प्रोफाइल पर कुछ खास स्किल्स का जिक्र किया है. इन स्किल्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं:
- Problem solving
- C++
- Algorithms
- Data structures
- React.js
- Express.js
- Node.js
- MongoDB
- JavaScript
- Cascading style sheet (CSS)
- HTML 5
ये भी पढ़ें: गांव से ग्लोबल तक… बिहार की बेटी को माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत