BSc नर्सिंग
चार साल का यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो मरीजों की देखभाल और हॉस्पिटल सेवाओं में रुचि रखते हैं. इसमें क्लीनिकल ट्रेनिंग, पब्लिक हेल्थ और पेशेंट केयर की पढ़ाई करवाई जाती है.
BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
अगर MBBS नहीं मिला तो BDS एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह पांच साल का कोर्स है जिसमें दंत चिकित्सा और सर्जरी से जुड़ी गहन जानकारी दी जाती है. इसमें दाखिला NEET स्कोर के आधार पर ही होता है.
BPharma (फार्मेसी)
दवाओं और मेडिकल रिसर्च में रुचि रखने वालों के लिए यह चार साल का कोर्स आदर्श है. इसमें ड्रग डेवलपमेंट, फार्मास्युटिकल मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
BPT (फिजियोथेरेपी)
यह कोर्स शारीरिक उपचार और पुनर्वास से जुड़ा है. फिटनेस, स्पोर्ट्स साइंस और मसल इंजरी थेरेपी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक तेजी से उभरता क्षेत्र है.
BSc बायोटेक्नोलॉजी / बायोमेडिकल साइंस
मेडिकल रिसर्च, जेनेटिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए ये कोर्स श्रेष्ठ हैं. भारत ही नहीं, विदेशों में भी इन क्षेत्रों में नौकरी की अच्छी संभावनाएं हैं.
BAMS (आयुर्वेद)
प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति में रुचि रखने वालों के लिए यह पांच साल का कोर्स अच्छा विकल्प है. इसमें आयुर्वेदिक सिद्धांतों के साथ आधुनिक मेडिसिन की भी जानकारी दी जाती है.
Also Read: Air India Crash: Boeing 787 के कैप्टन सुमित सभरवाल को कितनी मिलती थी सैलरी? जानें सीनियर पायलट का पूरा पैकेज
Also Read: Bank Highest Post: सरकारी बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? सैलरी जानकर हो जाएंगे दंग