Shakti Dubey Marksheet: शक्ति दुबे के UPSC टॉपर बनने को किसने बताया गलत, मार्कशीट देख आप भी होंगे हैरान

Shakti Dubey Marksheet: यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी हुआ था. प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल ओवर इंडिया रैंक 1 लाकर टॉपर बनीं थी. UPSC की तरफ से सिविस सर्विस परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद मार्क्स भी जारी किए गए. हालांकि, उनके टॉपर बनने पर सवाल भी उठे थे.

By Ravi Mallick | July 10, 2025 2:26 PM
an image

Shakti Dubey Marksheet: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट अप्रैल में जारी किया गया था. इस बार प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. उनकी सफलता पर जहां देशभर से बधाइयों का तांता लगा, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर सवाल भी उठे कि क्या 5वीं बार में परीक्षा पास करना टॉपर बनने के लायक है?

रिटायर्ड IPS ने उठाए सवाल

शक्ति दुबे के टॉपर बनने के बाद रिटायर्ड IPS अधिकारी यशोवर्धन झा आजाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने शक्ति को बधाई दी, लेकिन साथ ही एक गंभीर सवाल भी उठाया. उन्होंने लिखा, “शक्ति दुबे को बधाई, लेकिन 5 प्रयास यानी लगभग 6 साल की मेहनत. क्या हम अपने युवाओं को इतनी लंबी अवधि तक कोचिंग सेंटरों में समय बर्बाद करने पर मजबूर कर रहे हैं?” हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में शक्ति दुबे की तगह साक्षी दुबे लिखा था.

उन्होंने यह भी कहा कि लाखों छात्र हर साल UPSC परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सिलेक्शन कुछ ही का होता है. ऐसे में युवाओं का बेशकीमती समय और ऊर्जा एक बेहद कठिन और अनिश्चित प्रतियोगिता में खर्च हो रही है. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की बात भी कही. बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन झा आजाद साल 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Shakti Dubey Marksheet: शक्ति दुबे की मार्कशीट

शक्ति दुबे को यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 176.18 मार्क्स प्राप्त हुए थे. उन्हें पेपर 1 में 100.35 मार्क्स और पेपर 2 में 75.83 मार्क्स प्राप्त हुए. वहीं, फाइनल रिजल्ट की बात करें तो उन्हें 1043 मार्क्स प्राप्त हुआ था. इसमें लिखित परीक्षा में उन्हें 843 मार्क्स और पर्सनल इंटरव्यू में 200 मार्क्स प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: पापा मैं IAS बनकर रहूंगी… और बिहार की बेटी ने दो बार UPSC में गाड़ दिया झंडा

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version