MLC से भिड़ने वाली यंग IPS, विदेश में 48 लाख की जॉब छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा

Success Story Young IPS Anjali: कानपुर में क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान लेडी आईपीएस और एमएलसी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इस घटना के बाद आईपीएस ऑफिसर सुर्खियों में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीजेपी एमएलसी से भिड़ने वाली महिला आईपीएस अधिकारी कौन हैं.

By Ravi Mallick | June 30, 2025 2:22 PM
an image

Success Story Young IPS Anjali: उत्तर प्रदेश के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में एक मैच के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इसमें बीजेपी के एमएलसी और महिला आईपीएस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस महिला आईपीएस का नाम अंजलि विश्वकर्मा है. आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा (IPS Anjali Vishvakarma) का नाम देश के यंग और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है.

Success Story Young IPS Anjali: कौन हैं आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा

अंजलि विश्वकर्मा मूल रूप से उत्‍तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. उनका जन्म 11 जनवरी 1993 को हुआ था. देहरादून जैसे शांत और सुरम्य शहर में पली-बढ़ी अंजलि विश्वकर्मा ने बचपन से ही पढ़ाई को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया. उनके परिवार ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने और सपने पूरे करने की प्रेरणा दी. अंजलि की इसी लगन और आत्मविश्वास ने उन्हें न सिर्फ शिक्षा में बल्कि जीवन में भी बुलंदियों तक पहुंचाया.

IIT Kanpur से पढ़ाई

अंजलि ने अपनी मेहनत और तेज दिमाग के दम पर देश के सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थानों में गिने जाने वाले IIT कानपुर में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पढ़ाई के दौरान ही अंजलि ने महसूस किया कि उनकी मंजिल सिर्फ एक कामयाब इंजीनियर बनना नहीं है, बल्कि देश की सेवा करना भी है.

विदेश में 48 लाख की जॉब

आईआईटी कानपुर से पढ़ाई पूरी होने के बाद अंजलि ने करीब 6 देशों में काम किया. अंजलि ने न्यूजीलैंड में एक ऑयल कंपनी में काम किया है, जहां उन्हें 4 लाख रुपये महीना यानी 48 लाख रुपये का पैकेज था. जीलैंड में नौकरी के दौरान उन्हें आईपीएस बनने की ठानी और लाखों का पैकेज छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों

UPSC की तैयारी

इसी सोच ने उन्हें सिविल सेवा की ओर मोड़ दिया. इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद अंजलि ने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी शुरू की और कठिन परिश्रम के बाद उन्होंने IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. साल 2021 की सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई. अंजलि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) के पद पर तैनात हैं.

IPS अंजलि विश्वकर्मा इस वजह से चर्चा में

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. मैच के दौरान बीजेपी MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस हो गई. दरअसल बीजेपी एमएलसी के साथ गनर को स्टेडियम में एंट्री को लेकर यह विवाद शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: IIT और IIM जैसे बड़े संस्थान भी एंटी-रैगिंग नियमों में फेल, UGC ने दी चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version