CBSE ने शुरू की राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया, 6 जुलाई तक करें आवेदन
CBSE ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए स्व-नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक शिक्षक और प्रधानाचार्य 6 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्रता, जरूरी दस्तावेज और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
By Pushpanjali | June 27, 2025 2:30 PM
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पुरस्कार सीबीएसई से संबद्ध निजी स्वतंत्र स्कूलों के योग्य शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
ऐसे शिक्षक, जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालय में 10 साल की लगातार सेवा दी हो.
प्रधानाचार्य के लिए जरूरी है कि उन्होंने 10 साल शिक्षक और 5 साल प्रधानाचार्य के रूप में काम किया हो.
जो शिक्षक या प्रधानाचार्य 31 मार्च 2025 के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
एक व्यक्ति केवल एक श्रेणी (शिक्षक या प्रधानाचार्य) में ही आवेदन कर सकता है.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbseit.in/cbse/2025/tchawrd/index.aspx पर जाकर 6 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
जरूरी दस्तावेज
सत्यापन घोषणा पत्र
सेवा प्रमाण पत्र और सिफारिश पत्र (स्कूल मैनेजर द्वारा हस्ताक्षरित)
शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण (10वीं से परास्नातक तक)
स्कूल या बोर्ड स्तर की परीक्षा के परिणाम
सभी दस्तावेजों का प्रमाणन स्कूल प्रमुख/प्रबंधक से कराना अनिवार्य है
चयन प्रक्रिया
आवेदन की जांच सेवा अवधि, योग्यता, परीक्षा परिणाम और उम्र जैसे मानदंडों पर की जाएगी.
24 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
चयनित अभ्यर्थियों को 2 दिन के भीतर दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
अंतिम चयन राष्ट्रीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा साक्षात्कार के बाद किया जाएगा.
कुल 6 शिक्षकों को पुरस्कार मिलेगा.
CBSE ने सभी स्कूल प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे इस सूचना को योग्य शिक्षकों तक पहुंचाएं और समय पर आवेदन सुनिश्चित करें.