CBSE New Notice 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला, बोर्ड का नोटिस देख लें छात्र

CBSE ने 10वीं के छात्रों के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब जो छात्र बेसिक मैथ से 10वीं पास करेंगे, वे भी 11वीं में गणित पढ़ सकेंगे. पहले यह सुविधा केवल स्टैंडर्ड मैथ वालों को थी. यह फैसला छात्रों के करियर को नया मोड़ देगा और उन्हें गणित में आगे बढ़ने का मौका देगा. CBSE New Notice 2025 के बारे में यहां विस्तार से जानें.

By Shubham | June 1, 2025 6:31 AM
an image

CBSE New Notice 2025 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं के छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब बेसिक मैथ से 10वीं पास करने वाले छात्र भी 11वीं कक्षा में मैथ विषय चुन सकेंगे. यह निर्णय उन छात्रों के लिए राहत की खबर है जो भविष्य में मैथ पढ़ना चाहते हैं लेकिन 10वीं में बेसिक मैथ लिया था. आइए जानते हैं सीबीएसई के नए नोटिस में क्या और छात्रों को क्या करना होगा.

CBSE ने क्या कहा? (CBSE New Notice 2025)

CBSE ने इस छूट को पहले भी दिया था और अब इस साल भी जारी रखा गया है. बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर छात्र 10वीं में बेसिक मैथ से पास हैं तो वह 11वीं में चाहे तो मैथ विषय ले सकते हैं. पहले यह सुविधा सीमित थी लेकिन अब लगातार पांचवें साल भी CBSE ने यह छूट जारी रखी है.

यह भी पढ़ें- ICAI CA Exam Date 2025 OUT: चार्टर्ड अकाउंटेंसी एग्जाम डेटशीट icai.org पर जारी, यहां देखें टाइम टेबल

10वीं में होती हैं दो तरह की मैथ (CBSE New Notice 2025)

देशभर के स्कूलों में 10वीं कक्षा के लिए दो तरह की मैथ पढ़ाई जाती है – स्टैंडर्ड मैथ और बेसिक मैथ. जब छात्र 9वीं कक्षा में आते हैं तो उन्हें इनमें से एक विकल्प चुनना होता है. स्टैंडर्ड मैथ वाले छात्र आमतौर पर साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम में जाते हैं. वहीं बेसिक मैथ लेने वाले छात्रों को मानविकी यानी आर्ट्स की ओर अधिक समझा जाता है. पहले ऐसा होता था कि जो छात्र बेसिक मैथ से 10वीं पास करते थे, उन्हें 11वीं में मैथ लेने में परेशानी होती थी. लेकिन अब CBSE ने नियमों में बदलाव किया है. अब अगर छात्र की क्षमता हो तो वह 11वीं में भी मैथ ले सकता है.

स्कूल प्रिंसिपल की होगी जिम्मेदारी (CBSE New Notice 2025)

CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भरद्वाज द्वारा यह जानकारी एक सर्कुलर के ज़रिए दी गई है. यह सर्कुलर सभी सरकारी और प्राइवेट CBSE स्कूलों पर लागू होगा. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले की जानकारी सभी छात्रों और अभिभावकों को दें.

यह भी पढ़ें- SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें

इन छात्रों को होगा फायदा (CBSE Important Update 2025)

यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रिंसिपल को यह देखना होगा कि छात्र मैथ विषय पढ़ने में सक्षम है या नहीं. अगर कोई छात्र इस विषय को लेकर तैयार नहीं है तो स्कूल उसे यह विषय लेने के लिए मजबूर नहीं करेगा. इस फैसले से उन लाखों छात्रों को राहत मिलेगी जो 10वीं में बेसिक मैथ लेते हैं लेकिन आगे मैथ विषय में पढ़ाई करना चाहते हैं.

CBSE New Notice 2025 देखने के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version