Bihar DECE LE 2025: जून में इस दिन होगी परीक्षा, नई तारीख और एडमिट कार्ड सहित पूरी जानकारी यहां

Bihar DECE LE 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा लेटरल एंट्री परीक्षा (DECE LE 2025) को जरूरी कारणों से स्थगित कर दिया है. अब यह 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी.परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 6 जून 2025 को जारी किए जाएंगे.

By Shubham | May 29, 2025 6:46 AM
an image

Bihar DECE LE 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा लेटरल एंट्री परीक्षा (DECE LE 2025) को जरूरी कारणों से स्थगित कर दिया है. पहले यह परीक्षा 1 जून 2025 को होनी थी लेकिन अब यह 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:45 बजे तक एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. यहां आप इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल देख सकते हैं.

Bihar DECE LE 2025: नई परीक्षा तिथि

  • पुरानी डेट: 1 जून 2025
  • नई डेट: 15 जून 2025 (रविवार)
  • समय: दोपहर 2:30 बजे से 4:45 बजे तक

यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: बिहार में Ayush Medical Officer के इतने पदों पर भर्ती, जानिए और योग्यता आवेदन प्रक्रिया

एडमिट कार्ड कब आएगा? (Bihar DECE LE 2025 in Hindi)

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 6 जून 2025 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

परीक्षा का पैटर्न क्या होगा? (Bihar DECE LE 2025 in Hindi)

हर सवाल 4 अंक का होगा. यानी कुल 150 सवाल होंगे और कुल 600 अंकों की परीक्षा होगी. DECE LE 2025 परीक्षा में तीन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे:

  • गणित (Mathematics) – 50 प्रश्न
  • भौतिकी (Physics) – 50 प्रश्न
  • रसायन विज्ञान (Chemistry) – 50 प्रश्न

मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग कैसे होगी?

परीक्षा के बाद BCECEB मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यह लिस्ट छात्रों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जिनका रैंक अच्छा होगा, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान छात्रों को दस्तावेज (Documents) दिखाने होंगे. कॉलेज और कोर्स का चयन करना होगा. इस प्रक्रिया के बिना एडमिशन नहीं मिलेगा.

DECE LE क्या है? (Bihar DECE LE 2025 in Hindi)

DECE LE का फुल फॉर्म है – Diploma Entrance Competitive Examination (Lateral Entry). यह परीक्षा बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के दूसरे वर्ष में सीधा एडमिशन पाने के लिए होती है.

यह भी पढ़ें- Best College in India: UPSC टाॅपर बनाता है ये काॅलेज, निकले कई IAS-IPS और नेता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version