JAC Class 8th, 9th New Exam Date: जैक बोर्ड ने कक्षा 8वीं और 9वीं परीक्षा की नई तारीख जारी की, देखें डेटशीट

JAC Class 8th, 9th New Exam Date: जैक बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षाओं की नई तिथि जारी कर दी गई है. छात्र नई डेटशीट का विवरण यहाँ देख सकते हैं.

By Govind Jee | March 3, 2025 10:26 AM
an image

JAC Class 8th, 9th New Exam Date: जो छात्र 8वीं और 9वीं की परीक्षाओं की नई तिथि का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने नई तिथि जारी कर दी है. कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं OMR शीट पर आयोजित की जाएंगी और इनमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. पहले ये परीक्षाएं 28-30 जनवरी के लिए निर्धारित थीं, लेकिन JAC अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गईं.

कक्षा 8 और 9 के लिए परीक्षा कार्यक्रम

कक्षा 8 की परीक्षाएं 10 मार्च को दो पालियों में होंगी. पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

कक्षा 9 की परीक्षाएं 11-12 मार्च को दो दिनों में तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. 11 मार्च को पहली शिफ्ट में पेपर 1 (हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 (गणित और विज्ञान) की परीक्षा होगी. 12 मार्च को पेपर 3 (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाएं) की परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

प्रवेश पत्र एवं आंतरिक मूल्यांकन कक्षा 8 एवं 9

कक्षा 9 के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को जारी किए जाएंगे. कक्षा 8 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड वैध रहेंगे. कक्षा 8 और 9 दोनों के लिए आंतरिक मूल्यांकन के अंक 18 से 30 मार्च के बीच JAC वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की संभावना है.

परीक्षाओं के लिए रोल शीट, OMR शीट और उपस्थिति शीट सहित सभी आवश्यक सामग्री पहले से स्कूल को  उपलब्ध करा दी गई है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC) द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version